30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: शराब घोटाले पर विरोध प्रदर्शन से पहले अन्नामलै, और अन्य भाजपा नेता हिरासत में लिए गए

Annalamai BJP

Google source verification

चेन्नई. भाजपा प्रमुख अन्नामलै और तेलंगाना के पूर्व राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन सहित तमिलनाडु के कई भाजपा नेताओं को सोमवार को चेन्नई पुलिस ने सरकारी शराब खुदरा विक्रेता तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (तस्माक) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 1,000 करोड़ रुपए की अनियमितताओं के आरोपों के बाद भाजपा ने शहर में तस्माक मुख्यालय पर विरोध मार्च और धरना देने की घोषणा की थी। अन्नामलै को पुलिस ने उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर रोक लिया और उनके समर्थकों के साथ उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं सौंदरराजन को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह विरोध प्रदर्शन के लिए अपने घर से निकल रही थीं। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर सौंदरराजन ने कहा, “वे मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कर रहे हैं। मैं अलग से नहीं जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि सभी मेरे साथ आएं।

घर में नजरबंद कर दिया
सोशल मीडिया पर पोस्ट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलै ने आरोप लगाया कि तमिलिसै सौंदरराजन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने “घर में नजरबंद” कर दिया है। हिरासत में लिए गए वरिष्ठ पदाधिकारियों में महिला मोर्चा प्रमुख और कोयम्बत्तूर दक्षिण से विधायक वानथी श्रीनिवासन, विनोज पी सेल्वम और अमर प्रसाद रेड्डी शामिल हैं। अन्नामलै ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (तस्माक) में 1,000 करोड़ रुपए की अनियमितताओं का आरोप लगाया है और कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले दावा किया था कि उसने तस्माक के संचालन में “कई अनियमितताओं” का खुलासा किया है, जिसमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर और विभिन्न डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी लेनदेन शामिल है।

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की थी योजना
तमिलिसै सौदरराजन ने कहा, “भाजपा ने इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। “एक देश में, हर किसी को किसी भी चीज के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है। ईडी ने खुलासा किया है कि तस्माक में 1,000 करोड़ रुपए की अनियमितताएं हुई हैं। और इस संबंध में हमने एक शांतिपूर्ण आंदोलन की घोषणा की है। लेकिन उन्होंने हमें घेर लिया है। हमें इस तरह की हिरासत से डर नहीं लगता। हम लोगों के लिए लड़ेंगे।