22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चार लाख यात्रियों वाले उपनगरीय टर्मिनल पर बैठने के लिए केवल चार बेंच

- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिलने से हो रही परेशानी

Google source verification

चेन्नई. चेन्नई सेंट्रल उपनगरीय टर्मिनल पर यात्री मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलने से परेशान हैं। प्रतिदिन 4 लाख यात्रियों की आवाजाही होती है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए केवल 4 बेंच हैं, जिससे यात्रियों को फर्श पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। चेन्नई सेंट्रल उपनगरीय स्टेशन से आवड़ी, तिरुवल्लूर, अरक्कोणम, तिरुतनी, गुम्मिडिपूण्डी, नेल्लोर और तिरुपति तक प्रतिदिन उपनगरीय विद्युत रेलगाडि़यां चलती हैं। आम जनता काम, शिक्षा, पर्यटन और चिकित्सा देखभाल सहित विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रतिदिन इन रेल सेवाओं का उपयोग करती है। प्रतिदिन 4 लाख से अधिक यात्री सेंट्रल रेलवे स्टेशन का उपयोग करते हैं।

केवल 4 बेंचें ही लगाई गई

चेन्नई सेंट्रल उपनगरीय रेलवे टर्मिनल परिसर में सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। चूंकि केवल 4 बेंचें ही लगाई गई हैं, इसलिए यात्री फर्श पर बैठते हैं। इससे ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। यात्रियों ने बताया कि चेन्नई सेंट्रल उपनगरीय रेलवे टर्मिनल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए आते-जाते हैं। हालांकि इस रास्ते से आने वाले यात्रियों के लिए बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। चूंकि सीटें बहुत कम हैं इसलिए कई लोग फर्श पर बैठते हैं। इससे ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। ऐसी भी घटनाएं होती हैं जिनमें कई लोग ट्रेन से चूक जाते हैं।