
दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने किया मेट्रो ट्रेन का मुफ्त सफर
चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ ह्यूमन वैल्यूज के साथ मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधियों के तहत रविवार को नेथ्रोडाय स्कूल के ४० नेत्रहीन विद्यार्थियों को मेट्रो में निशुल्क यात्रा करवाई गई।
इन विद्यार्थियों ने तिरुमंगलम से एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन में सफर का आनंद लिया। उनके साथ 5 शिक्षकों और 35 स्वयंसेवकों ने भी सफर में हिस्सा लिया।
महानगर में मेट्रो रेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एयरपोर्ट से एजी-डीएमएस तक मासिक शैक्षिक यात्रा शुरू की है। यात्रा के दौरान छात्रों को मेट्रो ट्रेन और इसके स्टेशनों की विशेषताओं के बारे में समझाया जाएगा। सीएमआरएल की अकादमिक वर्ष 2018-19 के लिए यह शैक्षिक यात्रा 21 जून से शुरू हुई। सरकारी और निगम स्कूलों के करीब 20,300 छात्र अब तक इस शैक्षिक यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं। केवल अक्टूबर माह में ही 3,०९० विद्यार्थियों ने मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने का लाभ लिया।
.....................................................................
अंतरिक्ष यात्रियों के लिए मददगार साबित हो सकता है योग
चेन्नई. रूस के रॉसटॉम स्टेट न्यूक्लियर एनर्जी कॉर्पोरेशन द्वारा हाल ही में भारत में आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम रॉसटॉम फेस्टिवल ऑफ साइंस एंड कल्चर के दौरान रूसी अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्नियेन्को ने भारतीय छात्रों से कहा कि अंतरिक्ष मिशन के बाद योग अंतरिक्ष यात्रियों के पुनर्वास कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 2015 में नासा के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली के साथ उन्होंने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में 342 दिन बिताए थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय विद्यार्थियों के साथ उन 342 दिनों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को हड्डियों एवं मांसपेशियों में कमजोरी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ योग हड्डियों और मांसपेशियों की ताकत और उनका लचीलापन बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण की सफलता के लिए भारत, रूस और चीन से संयुक्त प्रयास करने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड के साथ मिलकर रूस का रॉसटॉम स्टेट न्यूक्लियर एनर्जी कॉर्पोरेशन तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर रहा है। भारत में रॉसटॉम के इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट आंद्रे लेबेडेव ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को भारत-रूस संबंधों का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस आयोजन से परमाणु इंजीनियरिंग अथवा अंतरिक्ष इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।
Published on:
19 Nov 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
