20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीएस हॉस्पिटल ने शुरू किया बोन मैरो ट्रांसप्लांट

वीएस हॉस्पिटल्स ने शुक्रवार को वीएस चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल-इंस्टीट्यूट ऑफ पेडियाट्रिक हीमैटो आन्कोलॉजी तथा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू किया। यह केंद्र...

less than 1 minute read
Google source verification
VS Hospital launches Bone Marrow Transplant

VS Hospital launches Bone Marrow Transplant

चेन्नई।वीएस हॉस्पिटल्स ने शुक्रवार को वीएस चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल-इंस्टीट्यूट ऑफ पेडियाट्रिक हीमैटो आन्कोलॉजी तथा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू किया। यह केंद्र कैंसर से पीडि़त बच्चों का इलाज करेगा। यह संस्थान लंदन पेडियाट्रिक हीमैटो-आन्कोलॉजी सोसाइटी के साथ मिलकर काम करेगा।

इस मौके पर अपने संबोधन में वीएस हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन प्रो.डा.एस.सुब्रमण्यन ने कहा कि यह केंद्र अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश कैंसर का पूर्णतया इलाज किया जा सकता है। इसके लिए समय रहते पहचान जरूरी है। इस मौके पर वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के. षणमुगम, आयुक्त डा.डी. कार्तिकेयन, गौतमी तडिमल्ला तथा अपर्णा गुहान श्याम उपस्थित थे। डा.अरुणा राजेंद्रन तथा डा.सेल्वा अन्नामलै ने भी विचार व्यक्त किए।

फर्जी आयकर कर्मी पुलिस के हत्थे चढ़े

कुछ दिन पहले कोराटूर के एक जनरल स्टोर में फर्जी आयकर कर्मी बनकर छापेमारी करने वाले लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। कुछ लोग आयकर कर्मी बनकर शिवप्रकाश की दुकान और घर में छापेमारी कर तीन लाख नकदी और पांच किलो चांदी लेकर चले गए। उन लोगों ने शिवप्रकाश को जब्त किए सामान को नुंगम्बाक्कम स्थित आयकर ऑफिस से वापस लेने को कहा। जब वह आयकर ऑफिस पहुंचा तो पता चला कि आयकर कर्मी फर्जी थे।

मामले की शिकायत कोराटूर पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने जांच के दौरान मामले में शामिल मुर्गन (३५) जो पट्टिनम्बाक्कम में रहता है, उसे गिरफ्तार कर लिया। वह कॉल टैक्सी चलाता है। उसके साथ उसका साथी दीनदयाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने छापेमारी में व्यवहार में लाई गई कार को जब्त कर लिया। पुलिस फरार तीन लोगों की तलाश कर रही है।