19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का करें इंतजार : खुशबू

sabarimala temple मामले में अभिनेत्री kushboo ने कहा यह सैकड़ों वर्षो से चली आ रही मान्यता है जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रगतिशील दुनिया को देखते हुए अधिकारों को भी अस्विकार नहीं किया जा सकता।

less than 1 minute read
Google source verification
सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का करें इंतजार : खुशबू

सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का करें इंतजार : खुशबू

चेन्नई. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अभिनेत्री खुशबू ने रविवार को कहा कि सबरीमला मंदिर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और कोर्ट के अंतिम फैसले का सभी को इंतजार करना होगा। इस मामले में supreme court ने जो कहा है उसका सभी को पालन करना चाहिए। मामले को सात न्यायाधीशों की पीठ के पास भेजा गया है। जब तक अंतिम फैसला नहीं आता तब तक सभी को इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में सभी को विचार करने की जरूरत है किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए।

kushboo ने कहा यह सैकड़ों वर्षो से चली आ रही मान्यता है जिसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रगतिशील दुनिया को देखते हुए अधिकारों को भी अस्विकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि शनिवार को वार्षिक मंडल पूजा के लिए सबरीमला मंदिर खुला है और हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने २८ सितंबर २०१८ को सबरीमला मंदिर (Sabarimala temple) में १० वर्ष से ५० वर्ष आयुवर्ग की स्त्रियों के प्रवेश पर लगी रोक को असंवैधानिक बताते हुए हटा दिया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला ७ जजों की पीठ को सौंप दिया है। अदालत ने कहा कि अंतिम फैसले तक पिछला आदेश बरकरार रहेगा।