20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

पहली बार चेन्नई पहुंचने पर वंदे भारत का इस तरह हुआ स्वागत

दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु केएसआर सिटी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Google source verification

चेन्नई . दक्षिणी राज्यों में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलूरु केएसआर सिटी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह चेन्नई के औद्योगिक केंद्र, बेंगलूरु के टेक और स्टार्टअप्स और मशहूर पयर्टन शहर मैसूरु के बीच संपर्क बढ़ाएगी। मैसूरु और चेन्नई के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। मैसूरु से यह दोपहर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और 14.55 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। बेंगलूरु से यह ट्रेन 15.00 बजे रवाना होगी और शाम 19.30 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी। इस ट्रेन से साढ़े चार घंटे में बेंगलूरु से चेन्नई की दूरी तय होगी। वापसी में यह ट्रेन चेन्नई से सुबह 5.50 बजे खुलेगी और 10.25 बजे बेंगलूरु जबकि 12.20 बजे मैसूरु पहुंच जाएगी। यह अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस है। इसमें स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली ‘कवचÓ शामिल है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति केवल 52 सेकेंड में हासिल कर लेगी।