चेन्नई. धीरे धीरे बढ़ती गर्मी को देखते हुए चेन्नई के वंडलूर स्थित अन्ना जूलोजिकल पार्क के प्रबंधकों ने वाटर मैनेजमेंट का काम शुरू कर दिया है ताकि यहां रहने वाले जानवरों को आराम रहे। इस चिडिय़ाघर में जगह जगह छोटे छोटे तालाब बनाए गए हैं ताकि पशु अपनी प्यास बुझा सके। हाथियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए भरपूर व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार हिरण के लिए अलग से छोटे स्थान पर पानी का प्रबंधन किया गया है। इसके अलावा जानवरों को पर्याप्त छाया मिले इसके भी इंतजाम किए गए हैं।