
Wild animals roaming in Coimbatu vegetable market
चेन्नई।पिछले साल नवम्बर महीने में राज्य के उपमुख्यमंत्री और सीएमडीए अध्यक्ष ओ. पन्नीरसेल्वम ने देश की सबसे बड़ी कोयम्बेडु सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया था।
उन्होंने मंडी में पसरे कचरे और गंदगी की समुचित सफाई करवाने और बुनियादी सुविधाओं जैसे पीने का पानी और शौचालय आदि को बेहतर बनाने का वादा किया था। आश्चर्य की बात है कि एक साल गुजर जाने के बावजूद कोयम्बेडु मार्केट के हालात जस के तस बने हुए हैं।
यदि गौर से देखा जाए तो कोयम्बेडु सब्जी मार्केट में न तो कचरा समय से उठाया जा रहा है और न ही पेयजल व शौचालय की व्यवस्था हो पाई है। ओपीएस का वादा केवल आश्वासन बनकर रह गया।
इतना ही नहीं पूरी मंडी में पशुओं का बेधडक़ विचरण ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इनको रोकने वाला कोई नहीं है। पूरे मार्केट में यत्र-तत्र गाय, भैंस और कुत्ते विचरण करते नजर आते हैं।
कई बार तो इनके कारण दुपहिया चालक ग्राहक गिर जाते हैं। वैसे तो सीएमडीए ने इस मार्केट में ३२०० दुकान मुहैया करवाई है और इन दुकानों के सामने व्यापारियों और खरीददारों की आवाजाही के लिए उचित चौड़ाई में मार्ग भी बनाया गया है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इन रास्तों में दुकानदार अपने फल, फूल और सब्जियों का अपशिष्ट डालते देते हैं, जिसका खामियाजा दुकानदारों से अधिक उन खरीददारों को भुगतना पड़ता है जो वहां नियमित सब्जियां खरीदने जाते हैं।
पूरे मार्केट में पसरा कचरा कई दिन तक बदबू मारता रहता है, इतना ही नहीं कचरा पात्रों की भी यह हालत रहती है कि वे कई दिन तक खाली नहीं हो पाते जिससे कारण आवारा पशु इनके कचरे को चारों ओर फैला देते हैं।
समय पर नहीं उठने के कारण कचरा बदबू मारने लगता है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी भोगनी पड़ती है। ऐसा नहीं है यह हालत मंडी के कुछ ही हिस्से में है पूरी मंडी में ही कचरा पसरा रहता है। इसके बावजूद कई दिन तक सफाई कर्मचारी उसे उठाने के लिए नहीं आते।
अब जब मानसून की बारिश शुरू हो गई है तो इस कचरे में पानी भरने से इसमें मच्छरों की उपज होगी जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बढ़ जाएगा। ऐसे में यहां से समय से कचरा उठाने की निगम को व्यवस्था करनी चाहिए।
ग्राहकों की जुबानी...हालत जस की तस
&उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम जो सीएमडीए के अध्यक्ष भी हैं ने आश्वासन दिया था कि मार्केट को जल्द ही बेहतर बनाया जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी इस मार्केट की दशा जस की तस बनी हुई है।
जी.भास्करन, सब्जी क्रेता, अण्णानगर शौचालय उपयोग के लायक नहीं
&मार्केट के अंदर बना शौचालय बिल्कुल भी उपयोग के लायक नहीं है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते अनेक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
एन वीरासामी, व्यवसायी, कोयम्बेडु सब्जी मार्केटसफाई निगम करवाए
&मंडी परिसर में जब तक साफ-सफाई का काम प्राइवेट एजेंसी द्वारा की जाएगी, इस मंडी की हालत नहीं सुधर सकती। कॉर्पोरेशन को यहां की सफाई अपने हाथों में लेनी चाहिए।
आर सौंदर्यराजन, पूर्व सलाहकार, कोयम्बेडु मार्केट
Published on:
25 Nov 2018 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
