20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्रेम में युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या 

तूतीकोरिन के चर्च में धारधार हथियार से की हत्या 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Purushottam Reddy

Aug 31, 2016

murder

murder

मदुरै.
तूतीकोरिन स्थित एक चर्च में बुधवार सुबह एक तरफा प्रेम में एक युवक ने एक शिक्षिका की हत्या कर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता की पहचान एन. फ्रांसिना (24) के रूप में की गई है जो जिले के इंदिरा नगर निवासी नेयुमन की पुत्री थी। फ्रांसिना शन्मुगपुरम में एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी।

हत्यारे की पहचान मारिकुडी स्ट्रीट निवासी ज्योती गोमेज के पुत्र कीगम जोस गोमेज के रूप में की गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि कीगम ने पहले फ्रांसिना को शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे उसने अस्वीकार कर दिया था।

इस बीच फ्रांसिना की शादी किसी और से तय हो गई। शादी की बात सुनकर युवक ने शिक्षिका से बदला लेने की सोची। बुधवार को फ्रांसिना रोज की तरह स्कूल पढ़ाने के लिए गई थी। पढ़ाने से पहले स्कूल के अंदर बने चर्च में वह प्रार्थना के लिए गई। कीगन भी उसका पीछा करते हुए वहां आया और मौका पाकर उसने धारधार हथियार से फ्रांसिना पर हमला कर दिया।

हमले में उसके सिर और कंधे पर गहरी चोट आई। हमले के बाद महिला वहीं दर्द से कराहते हुए गिर पड़ी और युवक वहां से फरार हो गया। युवती की कराह सुनकर शिक्षक व अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। युवती को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। इस बीच लोगों ने कीगन की लाश को मनल स्ट्रीट पर एक निर्माणाधीन इमारत की छत से लटकते हुए देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें

image