इस बीच फ्रांसिना की शादी किसी और से तय हो गई। शादी की बात सुनकर युवक ने शिक्षिका से बदला लेने की सोची। बुधवार को फ्रांसिना रोज की तरह स्कूल पढ़ाने के लिए गई थी। पढ़ाने से पहले स्कूल के अंदर बने चर्च में वह प्रार्थना के लिए गई। कीगन भी उसका पीछा करते हुए वहां आया और मौका पाकर उसने धारधार हथियार से फ्रांसिना पर हमला कर दिया।