दिलीप अग्रवाल
बड़ामलहरा. पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य 11 करोड रुपए की नलजल योजना का काम प्रगतिरत है। योजना का काम पूरा होने में अभी और वक्त लग सकता है। योजना अंतर्गत धसान नदी पर संयुक्त इंटेक वेल, फिल्टर प्लांट निर्माण कार्य चल रहा है। इससे छतरपुर जिले की नगर परिषद घुवारा व टीकमगढ जिले के बडागांव में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
सरकार द्वारा प्रदेश में भावी नलजल योजनाएं तैयार की गईं हैं योजना अंतर्गत नगर परिषद घुवारा में धसान नदी के जल से लोगों की प्यास बुझाने की तैयारी की जा रही हैं। वर्ष 2020 में 11 करोड रुपए का बजट स्वीकृत कर एमपीयूडीसी को काम दिया गया है। निर्माण कार्य की समय अवधि दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। गति धीमी होने से 3 वर्ष बाद भी योजना का काम अधूरा है। निर्माण ऐजेंसी के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी योजना का काम पूरा होने में अभी और वक्त लग सकता है। उपयंत्री प्रियंका जैन बताती हैं कि, योजना की डिजायन एप्रूप, लोकेशन का चयन, एनओसी जैसे कामों में समय लगने से निर्माण कार्य मे विलंब हुआ है। विभाग ने नलजल योजना का 80 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया है। उन्होनें बताया कि, धसान नदी से नगर घुवारा तक 12 किलोमटीर व नगर के 15 वार्डों में 54 किमी पाइप लाइन डाली जाना है इसमें अभी तक 43 किमी पाइप लाइन बिछान ेका काम पूरा हो गया है। इंटेक वेल. जल शोधन संयंत्र व पानी की टंकी निर्माण कार्य प्रगतिरत बताया जा रहा है।
545 परिवार ले रहे नलजल योजना का लाभ, रोज हो रही जलापूर्ति
विभाग के अनुसार नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए अभी उनके पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। नगर में करीब साढे 3 हजार परिवार निवासरत हैं इनमें 545 परिवारों के यहाँ रोज नल जल योजना के तहत जलापूर्ति हो रही हैं शेष परिवार अपने निजी बोरवेल का उपयोग कर रहे हैं इसके अलावा नगर के 15 वार्डों में 220 हैंडपंप चालू हालत में बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि, आकस्मिक जलापूर्ति के लिए निकाय के पास 7 टेंकर हैं।
फैक्ट फाइल
धसान नदी पेयजल योजना
निर्माण ऐजेंसी – एमपीयूडीसी
स्वीकृत वर्ष = 2020
कार्यपूर्णता अवधि – दिसंबर 2023
लागत – 11 करोड रुपए
जल स्रोत – धसान नदी
पानी की टंकी निर्माण – 02
2.10 लाख लीटर, देवी मुहल्ला
2.50 लाख लीटर क्षमता वाली, किला के पास
15 वार्डों में पाइप – 54 किमी
धसान से नगर तक पाइप लाइन – 12 किमी
लाभांवित परिवार – 3 हजार 600 के करीब
जल शोधन संयंत्र निर्माण – धसान नदी
लागत – 3.10 करोड रुपए
इनका कहना है
घुवारा व बडागांव नगर परिषद के लिए नलजल योजना पर काम किया जा रहा है। अब तक 80 प्रतिशत काम हो चुका है। योजना पर काम जल्दी पूरा कर नगर परिषद को हैंडओवर की जाएगी।
रमाकांत रावत, प्रोजेक्ट मैनेजर घुवारा व बडागांव