12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आफत की बारिश : लहचूरा डैम के 12 गेट खुले, 4 गांवों में घुसा पानी

-लहचूरा डैम के 12 गेट खुले-डैम से सटे 4 गांवों में घुसा पानी-बान सुजारा बांध से छोड़ा गया पानी-हरपालपुर के आसपास के गांवों के खेत जलमग्न हुए

2 min read
Google source verification
News

आफत की बारिश : लहचूरा डैम के 12 गेट खुले, 4 गांवों में घुसा पानी

छतरपुर. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। धसान नदी में पानी बढऩे पर प्रशासन ने नदी किनारे गांवो में अलर्ट जारी किया हैं। नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही हैं। वहीं, नदी किनारे बसे हरपालपुर क्षेत्र के सरसेड़, चपरन, लहदरा, मड़ोरी गांव के खेतों में पानी भर गया है। फसल पानी में डूब गई है और खेत तालाब जैसे नजर आने लगे हैं। खेतों में पानी भरने से किसानों की खरीफ की फसल खराब होने का खतरा पैदा हो गया है।

7 मीटर तक खोले गेट

लहचूरा डैम में धसान नदी का पानी आने से फुल लेवल तक पानी भर गया है। जिस कारण सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों ने डैम के 17 में 12 फाटक 7 मीटर तक खोलकर डेढ़ लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विनोद खरे ने बताया अभी डैम में जलस्तर खतरे के निशान से 8 फीट है, जिससे डरने की कोई बात नहीं।बांध में पानी की मात्रा बढऩे की निगरानी करते हुए पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बारिश का तांडव : नर्मदा नदी में बाढ़ के चलते टापू में फंसे 3 लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू


चपरन पहुंच मार्ग बंद

धसान नदी में पानी छोड़े जाने से चपरन गांव पहुंच मार्ग स्थित खजबा पुल पर रविवार रात पानी आ गया। जिससे गांव का संपर्क कट गया है। ग्रामीण केवल रेलवे लाइन के पुल से हरपालपुर आ पा रहे हैं। नदी किनारे के गांव में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी के आस-पास न जाने की सलाह दी गई है। वहीं धसान नदी का पानी चपरन गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत है। धसान नदी में जलस्तर बढ़ते देख चपरन, मडोरी गांवो में प्रशासन ने पहले से अलर्ट जारी किया है, यदि धसान नदी का जलस्तर बढ़ता हैं तो लोग पुराने चपरन गांव को छोड़ कर नए चपरन गांव में शरण ले।