
मौके पर जांच करती पुलिस
रात में खेत से लौटते समय हुआ हादसा
छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक 13 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। दीपक रैकवार पिता रामेश्वर रैकवार रविवार रात खेत में पानी लगाने के बाद घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।
दीपक अपने पिता के साथ खेती में हाथ बंटाता था, रात्रि लगभग 8 बजे खेत से अपने घर हरपुरा जा रहा था। गांव जाने के लिए पगडंडी का रास्ता अपनाना पड़ता था और पगडंडी के पास एक कुआं था। अंधेरे के कारण दीपक का पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में गिर गया। गंभीर रूप से घायल दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दीपक के परिवारवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेज दिया। दीपक के पिता रामेश्वर के तीन बच्चे थे, जिनमें से यह उनका दूसरा बच्चा था। इस हादसे के बाद परिवार में गहरा शोक व्याप्त है और हरपुरा गांव में भी मातम का माहौल है।
Published on:
26 Nov 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
