Road Accident : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो बच्चों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।