
51st All India Banerjee Tournament, Football, Music
छतरपुर। सात दिन तक चला अखिल भारतीय एसएन बनर्जी फुटबाल टूर्नामेंट सोमवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने खेल प्रेमियों का जन सैलाव बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में उमड़ पड़ा। फाइनल मुकाबला कोबलम फुटबाल क्लब केरला और आर्मी हैदराबाद के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर में आर्मी हैदराबाद के खिलाडिय़ों ने 1-0 से टूर्नामेंट जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर कलेक्टर रमेश भण्डारी, पुलिस कप्तान विनीत खन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं बनर्जी टूर्नामेंट कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, सीएमओ हरिहर गंधर्व, महाराजा महाविद्यालय के प्राचार्य एलएल कोरी, पूर्व प्राचार्य आरजी मिश्रा, मोहम्मद इजरायल, सूर्य प्रताप सिंह चीनी राजा विशेष रूप से उपस्थित थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बनर्जी टूर्नामेंट को ऊंचाईयां देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे पूजा में और आरती में ईश्वर को प्रसंन्न करने के लिए हर विधि अपनाई जाती है। उसी प्रकार छतरपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कलेक्टर रमेश भंडारी ने शानदार आयोजन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाईयां और शुभकामनाएं दी तथा कहा कि बनर्जी टूर्नामेंट का आयोजन खेल उत्सव के रूप में किया गया है। यह छतरपुर के खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि छतरपुर ऐसा पहला जिला है जहां अपने गुरूजनों को सम्मान देने और एक शिक्षक की याद में इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। आयोजन कमेटी के संगठन सचिव जीतेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों को बैच लगाये और उनका सम्मान किया। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाईनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आर्मी हैदराबाद की टीम ने मध्यांतर के पहले शानदार 1 गोल लगाया और बढ़त हासिल कर ली। बाद में केरला की टीम काफी प्रयासों के बाद भी गेंद को गोल में तब्दील नहीं कर सकी और इस प्रकार आर्मी हैदराबाद ने 0 के मुकाबले 1 गोल से 51वें अखिल भारतीय बनर्जी टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया और ऐशिया की सबसे बड़ी शील्ड अपने कब्जे में कर ली। कार्यक्रम के प्रारंभ में बॉलिबुड के जाने-माने गायक सारेगामापा फेम महेश मोयाल, सुभी त्रिपाठी ने मधुर संगीत के जरिए उपस्थित खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।
स्मारिका का हुआ विमोचन :
फाइनल मैच के दौरान बनर्जी फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा प्रकाशित की गई स्मारिका का विमोचन किया गया। इस स्मारिका को संपादित करने में डॉ. एलसी प्रजापति, अभिराम पाठक, डॉ. अशोक त्रिपाठी और पंकज पाठक ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया। स्मारिका में बनर्जी टूर्नामेंट से जुड़े ऐसे तमाम अनछुये पहलुओं पर लेख प्रकाशित किये गये जो खेल प्रेमियों के लिए संग्रहर्णीय होंगे।
जमकर थिरकीं दोनों टीमें :
मैच समाप्त होते ही गायक महेश मोयाल, सुभी त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महेश मोयाल के साथ आये डांस कलाकारों ने जब विशेष मंच पर अपनी प्रस्तुति देना शुरू की तो दोनों टीमों के खिलाड़ी हार-जीत की कड़वाहट को भूलकर जमकर थिरकने लगे। देखते ही देखते पूरे ग्राउण्ड में उत्सव जैसा माहौल नजर आने लगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के गले में हांथ डालकर मंच पर पहुंच गए और घंटों कलाकारों के साथ नृत्य किया।
कई लोगों को किया गया सम्मानित :
51वें अखिल भारतीय एसएन बनर्जी फुटबाल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजन समिति की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, गिरजा पाटकर, प्रतीक खरे, देवेन्द्र दीप सिंह राजू सरदार, पार्षद पप्पू राजा, बसंत पाठक सहित आयोजन समिति और नगर पालिका के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेल प्रेमियों को स्मृति चिन्ह, ट्रेक सूट व उपहार भेंट कर सम्माानित किया। इस कार्यक्रम में खेल मैदान को व्यवस्थित करने से लेकर टीमों से पत्राचार करने, रैफरी ग्राउण्ड की व्यवस्थाएं देखने, विद्युत व्यवस्था संभालने वालों के साथ ही पुलिस बैण्ड, पूर्व खिलाडिय़ों, खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दो ऐसी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने जूनियर फुटबाल टीम में प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम के दौरान सीगोन के एक कलाकार ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह को एक कविता भी भेंट की।
Published on:
20 Feb 2018 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
