
8 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, 2 गंभीर ग्वालियर रेफर
छतरपुर। शनिवार-रविवार की रात जिले में 6 सड़क हादसे हो गए। हादसो में 10 लोग घायल हुए है, जिनमें से 8 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 गंभीर मरीजों को ग्वालियर रेफर किया गया है। तीन हादसे तो लुगासी गांव के पास हुए जहां, दोनी तिगड्डा पर डंप मिट्टी के ढेर से रात में तीन बाइकें टकरा गई। जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज ग्वालियर ले जाया गया है। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. व्हीपी शेषा ने बताया कि शनिवार की रात हादसों भरी रही, जहां देर रात अलग-अलग सड़क हादसों मेंआधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। घायलों का प्रारंभिक इलाज कर ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है ।
केस नंबर 01
आलीपुरा थाना क्षेत्र इलाके के फोरलेन पर कतारवारा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवम रजक पिता भागवत रजक और सुरेंद्र शर्मा पिता मलखान शर्मा बाइक से ओरछा धाम से रामराजा सरकार के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी फोरलेन पर रेत से बाइक फिसल गई, जिसमें दोनों घायल हो गए, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
केस नबंर 02
दूसरी घटना लुगासी गांव के पास हुई, जिसमें अतरार गांव के 25 वर्षीय सत्येंद्र सिंह पिता राजू सिंह और 23 वर्षीय रोहित सिंह पिता भोपाल सिंह नौगांव में अपनी मौसी के यहां से बाइक से लौट रहे थे, लुगासी गांव के पास दोनी टिगड्डा पर बीच सड़क पर मिट्टी के ढेर पर बाइक चढ़ गई, जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए।
केस नंबर 03
तीसरी घटना भी लुगासी गांव के पास हुई, जिसमें उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के महानपुर गांव निवासी 38 वर्षीय महेश विश्वकर्मा पिता ग्यासीलाल विश्वकर्मा और 35 वर्षीय तेज विश्वकर्मा पिता धरमदास विश्वकर्मा छतरपुर जिले के बनगांय गांव में रिश्तेदारी कर बाइक से वापस महोबा लौट रहे थे, इन लोगों की बाइक भी दोनी तिग्डगा पर डली 1 डंपर मिट्टी के ढेर से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए।
केस नंबर 04
चौथी घटना भी लुगासी गांव के पास हुई। 2 अज्ञात बाइक सवार हादसे का शिकार हुए हैं। जो कि छतरपुर जिले के लुगासी गांव के पास दोनी टिगड्डा पर बीच सड़क पर मिट्टी के ढेर से टकरा गए थे। दोनों गंभीर घायल और हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया और तत्काल ही ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
केस नंबर 05
छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मनिहारी मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय अनीस उर्फ मुन्नु पिता सिकंदर अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक गाड़ी चलाते समय गस्त आ गया और गिर पड़े। जिससे उनके सिर, हाथ, पैर, मुंह में गंभीर चोटें आई हैं जिससे हालत गंभीर बनी हुई है।
केस नंबर 06
बाइक सवार 40 वर्षीय सूरज कुमार बगौता तिराहा पर बीच सड़क पर जानवर आ जाने पर ब्रेक लगाने और अनियंत्रित हो जाने से बाइक फिसल गई। जिससे सूरज घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published on:
05 Dec 2021 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
