1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

66 फीसदी लोग बोले- जिले में ग्रामीण अंचल की सडक़ें ठीक नहीं

जिले की सडक़ों की हालत को लेकर पत्रिका के सर्वे में लोगों ने सडक़ को लेकर नाखुशी जाहिर की है। 66 फीसदी लोगों का मानना है जिले की ग्रामीण सडक़ों की हालत ठीक नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
road

जिला मुख्यालय की मरम्मत के बाद सडक़ के हाल

छतरपुर. जिले की सडक़ों की हालत को लेकर पत्रिका के सर्वे में लोगों ने सडक़ को लेकर नाखुशी जाहिर की है। 66 फीसदी लोगों का मानना है जिले की ग्रामीण सडक़ों की हालत ठीक नहीं है। जिला मुख्यालय की सडक़ों की हालत को लेकर 67 फीसदी लोगों ने नाखुशी जाहिर की है। 78 फीसदी लोगों ने ये भी माना कि सडक़ी की मरम्मत के काम में लापरवाही की जा रही है।

प्रश्न: क्या जिले में ग्रामीण अंचल की प्रमुख सडक़े खराब है?


65.7 फीसदी हां
25.7 फीसदी न
8.6 फीसदी कुछ कह नहीं सकते

प्रश्न: क्या जिला मुख्यालय की सडक़े भी खराब है?


68.6 फीसदी हां
31.4 फीसदी न

प्रश्न: क्या सडक़ों के रखरखाव में जिम्मेदार विभाग लापरवाही बरत रहे हैं?


77.8 फीसदी हां
19.4 प्रतिशत न
2.8 प्रतिशत कह नहीं सकते

प्रश्न: क्या सडक़ों के चौड़ीकरण के काम सही समय पर हो रहे हैं या अधूरे निर्माण आवागमन में समस्या बन रहे हैं?


54.3 फीसदी हां
45.7 फीसदी न

प्रश्न: क्या सडक़ों के उन्नयन, सुधार कार्य को लेकर प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है?


62.9 फीसदी न
37.1 फीसदी हां