15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

घर से मतदान करने वाले 747 बुजुर्ग मतदाता हुए चिंहित

पोलिंग पार्टी के साथ दल के प्रतिनिधि भी जाएंगे साथ

Google source verification

छतरपुर. जिले में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शारीरिक रूप से अशक्त पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिजीज) वोटर को प्रशासन ने चिह्नित कर लिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफिसर ने अब तक 747 पीडब्ल्यूडी वोटर के घर पर मतदान करने के लिए फॉर्म – 12 भरवाया है। इसके चलते अशक्त मतदाताओं को मतदान के लिए पोलिंग बूथ नहीं जाना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के घर पोलिंग पार्टी पहुंच कर वोटिंग कराएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर में मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टी के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।


मतदान केन्द्रों पर भी रहेगी व्यवस्था
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि पीडब्ल्यूडी वोटर वोटिंग कराने के लिए पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कराएगी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में 80 प्लस मतदाताओं की वोटिंग के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए है। मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के लागू होने से वृद्धों को आसानी से वोटिंग के लिए मौका मिलेगा। इसके साथ वृद्धजनों के लिए मतदान के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वृद्धों की मदद के लिए सोनियर ऑफिसर की भी मतदान केंद्र में तैनाती की गई है।

अशक्त को भरना होगा फॉर्म-12 डी
समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान जिले में विधानसभा चुनाव में शारीरिक तौर अशक्त वृद्धों को घर मतदान करने का विकल्प चुनने पर ही सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्वस्थ और 30 प्लस से ऊपर मतदाताओं को फॉर्म- 12 डी भरना होगा। रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से फॉर्म भरने वाले मतदाता को घर में वोटिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि फॉर्म भरने के लिए अब समय-सीमा सामाप्त हो चुकी है। ऐसे में जिले में अब तक जितने लोगों ने फॉर्म-12 डी भरा है, उन्हें घर में मतदान करने का मौका मिलेगा।


भीड़ और लंबी कतार से बचने के लिए सुबह करें मतदान
मतदान केंद्रों में भीड़ और लंबी कतार से बचने लिए मतदात सुबह के समय वोटिंग कर सकते है। आमतौर ऐसे देखा गया है कि मतदाताओं के दोपहर में एक साथ वोटिंग के निकलने की वजह से मतदान केंद्रों भीड़ लगती है। ऐसे में यदि वोटर ने इस बार जागरुकता दिखाई तो समय मतदान करने के बाद उन्हें भीड़ का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा।