24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में 75 मिली बारिश, अस्पताल के वार्डो में घुसा पानी, नाला बनी शहर की सड़कें

शहर सहित जिले भर में भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

3 min read
Google source verification
75 mm rain in 24 hours water in the hospital's ward drainage

75 mm rain in 24 hours water in the hospital's ward drainage

छतरपुर। बुंदेलखंड के वायुमंडल में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण इस सीजन की पहली तेज बारिश हो रही है। छतरपुर मुख्यालय में पिछले 24 घंटे में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरूवार की शाम से शुरु हुई बारिश शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक लगातर होती रही। मूसलाधार बारिश के कारण जिला अस्पताल के वार्डो में पानी भर गया। पुराने शहर के मोहल्लों में सड़के नालों में बदल गईं। जगह-जगह पेड़ गिरे और आधी रात के बाद से ही आधे शहर की बिजली सप्लाई ठप हो गई। सड़कों पर भरा पानी दोपहर बाद ही निकल सका। बिजली सप्लाई शुक्रवार की दोपहर तक चालू हो पाई। मौसम विभाग के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है,अगले 24 घंटे में इसी तरह की बारिश होगी।
जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में घुसा पानी :
दुर्घटना के शिकार मरीजों की आफत हो गई। गुरूवार की देर रात ट्रामा वार्ड में पानी घुस गया। इसके अलावा प्रसूती वार्ड में भी बारिश का पानी घुस गया। अस्पताल के कर्मचारी रात और सुबह वार्ड का पानी निकालते रहे,वहीं मरीज और उनके परिजन राहत की इस बारिश में इंतेजाम सही न होने से आफत में फंसे रहे। अस्पताल के वार्डो में पानी घुसने की खबर मिलते ही एसडीएम कमलेश पुरी ने अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के वार्डो में छत से सीढिय़ों के सहारे पानी घुस रहा था। सड़का के पानी की भी निकासी ठीक से नहीं हो रही थी। अस्पताल और प्रशासन की टीम ने वार्डो में घुसे पानी को निकाला,इसके साथ ही और बारिश होने पर वार्डो में पानी न भरे इसके लिए इंतजाम किया गया। अस्पताल के वार्डो के पास एक अस्थाई नाली भी बनाई गई।
गलियां बनी नाला, घरों में घुसा पानी :
शहर की घनी आबादी वाले बाजार इलाके के मोहल्लों में रात की बारिश से गलियां नाला में बदल गईं। गलियों से ेएक से दो फीट तक पानी बहने लगा। गलियों का पानी घरों में भी घुसा। हटवारा बाजार,कड़ा की बरिया, शुक्लाना, समनीगर, तलैया मोहल्ला, बसारी गेट, मउ गेट, चर्च के बगल में समेत पुराने इलाके में सड़के लबालब हो गईं। सड़क के स्तर से नीचे बने मकानों में दो फीट तक पानी भर गया। बारिश का पानी सुबह 11 बजे तक धीरे-धीरे सड़कों से उतर गया। शहर के आउटर की नई कॉलौनियां, जहां पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं है, तीन से चार फीट तक पानी भर गया। सागर रोड, सटई रोड पर बनी नई कॉलौनियों के प्लॉट व सड़के छोटे तालाब की तरह नजर आने लगे। हालांकि बारिश बंद होने के बाद बरा पानी नालीयों के सहारे निकल गया। सिर्फ श्रीराम कॉलौनी में भरा पानी निकल ही नहीं रहा था, जिला प्रशासन की टीम ने नाले की दीवार को तोड़कर मोहल्ले में भरा पानी निकाला।
हमा गांव में पांच परिवारों को होमगार्ड ने निकाला :
शहर से लगे हमा गांव में पांच परिवारों के घरों में पानी भर गया। इन परिवारों को निकालने के लिए होमगार्ड के जवान नाव लेकर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। नेशनल हाइवे पर हमा के पास बनाया गया डायवर्सन बह गया। पानी उतरने तक ट्रैफिक ठप रहा। शहर से ही लगे देरी गांव में सड़के पानी से भर गई, रिपटा पर पानी उपर से बहने लगा। बारिश थमने के बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया।
सभी तरफ गिरे पेड़ :
शहर के सभी इलाके की सड़को पर बारिश के बीच ही पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने की वजह से कई सड़को पर परिवहन रुक गया। नौगांव रोड पर पेड़ गिरने से एक ट्रक चपेट में आ गया। किशोर सागर तालाब,पन्ना रोड पर भी पेड़ गिरे। गनीमत ये रही कि पेड़ गिरने से कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।
बिजली सप्लाई ठप :
तेज बारिश और पेड़ गिरने से शहर के कई इलाके की बिजली सप्लाई आधी रात से ही ठप हो गई। एहतियात के लिए बिजली कंपनी ने भी कुछ इलाकों की बिजली काट दी। बारिश बंद होने के बाद ही दोपहर तक पूरे शहर में बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।
हालात अब ठीक हैं :
प्रशासन की सारी टीमों को अलर्ट किया गया है। बारिश के कारण कहीं कोई परेशानी न हो इस पर नजर रखी जा रही है। अस्पताल के वार्ड और श्रीराम कॉलौनी में पानी भरने के अलावा कोई परेशानी सामने नहीं आई है।
- कमलेश पुरी, एसडीएम छतरपुर
आज-कल भी होगी बारिश :
पूरे बुंदेलखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिस वजह से जोरदार बारिश हुई है। अगले 24 घंटे तक इसी तरह की बारिश जारी रहने का आसार हैं।
- आर.के परिहार,मौसम विशेषज्ञ
32.5 मिमी औषत वर्षा हुई है :
जिले में पिछले 24 घंटे में औसत बारिश 32.5 मिली हुई है। जिला मुख्यालय में 75 और खजुराहो में 88 मिली बारिश हुई है।
- आदित्य सोनकिया, एसएलआर