
मौके पर पुलिस
बिना सिर के शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही पुलिस
छतरपुर. शनिवार की शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सागर रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कुत्ता नवजात शिशु का शव मुंह में दबाकर ले जाते दिखाई दिया। जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना सिर वाले शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरु की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि शाम करीब 4 बजे सागर रोड पर विराज मैरिज गार्डन के पास से उन्हें सूचना मिली थी कि एक कुत्ता मृत नवजात शिशु के अंग में मुंह में दबाकर जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। जहां अज्ञात नवजात बच्ची का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव का सिर पुलिस को नहीं मिला है। क्षत-विक्षत अंगों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है, बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Updated on:
23 Feb 2025 05:31 pm
Published on:
23 Feb 2025 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
