
नगर परिषद राजनगर
छतरपुर. राजनगर कस्बे में 19 करोड़ की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉस्केट बॉल, टेनिस आदि खेलों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। पांच एकड़ में बाउंड्रीवॉल, खेल कोर्ट, पवेलियन, लाइटिंग, कार्यालय सहित सभी जरूरी भवनों का भी निर्माण होगा।स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के बन जाने से विभिन्न खेलों की जिला, संभागीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। इसके अलावा इस क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों को खेलों में अपनी प्रतिभा निखारने का भी मौका मिलेगा।
ताया कि शासन ने राजनगर तहसील कार्यालय के पास स्थित सत्ती मैदान के बाजू में स्थित सिंचाई कालोनी की 5 एकड़ जमीन को मध्यप्रदेश के खेलकूद विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। सिंचाई कॉलोनी में बने पुराने भवनों को गिराकर यहां जल्द ही सर्वसुविधायुक्त स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया की गई है। लोकसभा की आचार संहिता खत्म होने से अब जल्द ही काम शुरू होगा।
पर्यटन नगरी खजुराहो से सटे राजनगर कस्बा में सत्ती की मडिय़ा के पास सिंचाई कॉलोनी परिसर में स्पोर्ट कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। नगर परिषद राजनगर इसका निर्माण कराएगी। इसमें 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे। खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक राजनगर भी पहुंचते हैं, राजनगर होते हुए कुटने रिसॉर्ट, रनेह फॉल भी जाते हैं। इसलिए खजुराहो के साथ राजनगर भी महत्वपूर्ण स्थान है। अभी तक खजुराहो में कोई स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स नहीं है। जिससे पर्यटक खेलकूद से वंचित रहते हैं। इसे देखते हुए नगर परिषद राजनगर सर्वसुविधायुक्त स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है।
Published on:
14 Jun 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
