24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर जिले के चंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौके पर मौत

चंद्रनगर से छतरपुर की ओर जा रही एसयूवी दो बाइकों से टक्कर के बाद पलटीमृतकों में दो महिलाएं व चार बच्चे शामिलएक बच्ची का धड़ से अलग हो गया सिर, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

3 min read
Google source verification
road accident chhatarpur

road accident chhatarpur

छतरपुर। झांसी-सतना नेशनल हाइवे पर बमीठा थाना इलाके चंद्रनगर के पास सोमवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बेकाबू एसयूवी सामने से आ रही दो बाइकों से टक्कर मारने के बाद पलट गई थी। मृतकों में बाइक पर सवार 4 बच्चे, 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक छतरपुर जिले के सूरजपुरा और टहनगा गांव के निवासी थे। यह हादसा इतना भीषण था कि एक बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया। जिसे देख लोग दहल उठे। एसयूवी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद एक व्यक्ति को भागते हुए उन्होंने देखा था, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एसयूवी चालक बच गया जो भाग निकला। वहीं, मारे गए सभी लोग बाइक पर सवार थे।


नेशनल हाइवे पर तीस फीट तक बिखरेे शव
चंद्रनगर में हुए सड़क हादसे का नजारा इतना वीभत्स था कि लोगों के दिल कांप उठे। एसयूवी की टक्कर से दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और मलबा पूरे सड़क में फैल गया। घटना के बाद पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखर गए। एक बच्ची का तो सिर ही कटकर अलग हो गया था। वहीं, दूसरे बच्चे का शव फटकर सड़क पर फैल गया था। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव सड़क पर तीस फीट तक बिखरे हुए थे।

हादसे में मारे गए ये लोग
खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि सूरपुरा, टहनगा निवासी बाइक सवारों की दुर्घटना में मौत हुई है। दुर्घटना में राहुल पुत्र बाली अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी सूरजपुरा, देवेंद्र पुत्र बाली अहिरवार उम्र 9 वर्ष निवासी सूरजपुरा, सुनीता पत्नी भुवानीदीन अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी सूरजपुरा, करन पुत्र भवानी दीन अहिरवार उम्र 6 वर्ष निवासी सूरजपुरा, पप्पू पुत्र लीला अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी जटकरा, रामसनेही पुत्र चिरौंजी लाल अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी टहनगा लवकुशनगर, रामसनेही की पुत्री उम्र 3 वर्ष निवासी टहनगा लवकुशनगर और रानी पुत्री खरगा अहिरवार उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि एसयूवी का दाहिना टायर फटने से हादसे की आशंका है। पुलिस की मैकेनिकल टीम जांच कर रही है।

यूपी में रजिस्टर्ड है एसयूवी
हादसे के लिए जिम्मेदार एसयूवी नंबर यूपी 91 एएस 4293 उत्तरप्रदेश के झांसी के शिरोमणि सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के वक्त एसयूवी में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस की एक टीम वाहन मालिक और एसयूवी के ड्राइवर का पता लगाने झांसी रवाना की गई है। मौके का निरीक्षण करने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। चंद्रनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम फरार ड्राइवर की तलाश के लिए भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना स्थल पर दो बाइक मिलीं हैं। जिनके नंबर प्लेट से पंजीयन नंबर के कुछ अंक गायब है। पुलिस बाइक के मालिकों का भी पता लगा रही है।


सीएम ने जताया दु:ख, परिवार को सहायता के लिए जिला प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव
छतरपुर में हुई इस भीषण दुर्घटना की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्मय से मृतकों की आत्मशांति की कामना की। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि संबल योजना में दर्ज मृतकों को 4-4 लाख रुपए की राशि दिए जाने के निर्देश हैं। इसके साथ ही राज्य शासन को भी सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

मृतकों के लिए किया 2 मिनट का मौन धारण
चौकी पुलिस द्वारा शाम करीब 5 बजे सोमवार की दोपहर चंद्रनगर के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन धारण किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह जाटव सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।