26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींद में छत से गिरा अधेड़, इलाज के दौरान हुई मौत

अक्टोंहा की में शादी में आया था व्यक्ति

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम कराने आए परिजन

पीएम कराने आए परिजन



छतरपुर. बीती रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए गए एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां रात को नींद में वह छत से गिरकर घायल हो गया था। मृतक का नाम खलबल राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी महोबा है जो कि लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्टौंहा शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात को वह घर की छत पर सो रहा था और इसी दौरान नींद में वह छत से जमीन पर गिर गया। दुर्घटना में खलबल राठौर बुरी तरह घायल हो गया था जिसे रिश्ेतदारों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सर्पदंश से आठ वर्षीय ब'ची की मौत
बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी टपरियन निवासी प्रवीण पटेल की 8 वर्षीय पुत्री आदना को रात के वक्त जहरीले सांप ने काट लिया था। घटना के बाद परिजन ब'ची को जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रविवार को जिला अस्पताल में ब'ची का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ब'ची के परिजन बाबूलाल आदिवासी ने बताया कि घटना के वक्त ब'ची अपने घर में सो रही थी तभी उसे जहरीले सांप ने काटा और इसके बाद उसकी मौत हो गई।