
छत्रसाल चौक से महल रोड होगी चौड़ी
छतरपुर. शहर के विकास के लिए वर्ष 2035 के मास्टर प्लान में आगामी 14 साल की आबादी के हिसाब से कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। इसमें संसाधन गतिशीलता, असंगत एवं अकार्यक्षम भूमि का उपयोग, जल स्त्रोतों का विकास एवं संरक्षण, वर्तमान संदर्भ में यातायात के प्रस्ताव, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन, नगरों का बहुआयामी केन्द्र के रूप में विकास तथा पूर्व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अब तक आई समस्या का निराकरण भी किया जाएगा।
शहर की इन सडक़ों का होगा चौड़ीकरण
जिला स्तरीय समिति में छतरपुर शहर के कलक्टर बंगला से संकट मोचन पहाड़ी की चौड़ाई 35 मीटर, अस्पताल चैराहे से राजमहल तक 18 मीटर, राजमहल से थाना तक 12 मीटर तथा थाना से गांधी चौक कोतवाली तक 12 मीटर किया जाएगा। इसी तरह बस स्टैण्ड से उप डाकघर, उप डाकघर से गांधी चौक, गांधी चैक से गोवर्धन टाकीज तथा गोवर्धन टाकीज से संकट मोचन मंदिर तक प्रस्तावित मार्ग की चौड़ाई 18-18 मीटर की जाएगी। वहीं सरानी मार्ग गांधी चौक से वर्तमान गल्ला मण्डी तक 12 मीटर, गल्ला मण्डी से औद्योगिक क्षेत्र बैलगाड़ी प्रोजेक्ट तक 18 मीटर, किशोर सागर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से राजमहल तक और पोस्ट ऑफिस राजमहल तक 18-18 मीटर, खटकयाना मार्ग को 12 मीटर, छत्रसाल चौक से न्यायालय तक 18 मीटर, तहसील कार्यालय से जेल चौराहे तक 18 मीटर तथा महाराजा कॉलेज मार्ग की चौड़ाई 30 मीटर प्रस्तावित करने पर सहमति दी गई।
पठापुर समेत 16 गांव जुड़ेगे
छतरपुर विकास योजना 2035 के लिए निवेश क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र सहित कुल 16 ग्राम सम्मिलित किए गए है, जिसका क्षेत्रफल 13030.45 हेक्टेयर प्रस्तावित है। पठापुर को शहर से जोडऩे का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी एवं गल्र्स कॉलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। विभागीय अधिकारियों से विभागवार सुझाव भी प्राप्त किए गए। बैठक में बताया गया कि नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा छतरपुर अमृत शहर में शामिल है इसलिए पुन: अमृत गाइडलाइन के द्वारा छतरपुर विकास योजना 2035 प्रारूप प्रस्तुतीकरण का मास्टर प्लान बनाया गया है।
बनेंगे चार नगरीय बस स्टैंड
मास्टर प्लान के मुताबिक शहर के प्रमुख चार रोड सहित महोबा रोड पर बस स्टैण्ड के लिए भी भूमि आरक्षित की गई है। पुराने बस स्टैण्ड को डीओटी को दिया जाएगा। विकास योजनाओं की क्रियान्वयन की क्रमावस्था के तहत क्षेत्रीय बस स्टैंड, नगरीय बस स्टैंड बनाने पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही जिला स्तरीय समिति अनुपयोगी भूमि उपयोग के संदर्भ में सहमति बनी कि छतरपुर शहर के आरंभ से अनाज एवं फल मण्डी, परिवहन अभिकरण, फर्नीचन दुकानें, कबाड़ी बाजार, तहसील कार्यालय परिसर के लिए खाली भूमि का उपयोग किया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर स्टेडियम ग्राउण्ड के लिए भूमि की उपलब्धता कराई जाएगी।
Published on:
28 Dec 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
