
Acharya Vidyasagar fast All disciples Chaumasa Khajuraho
खजुराहो। संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का ससंघ का चतुर्माश इस वर्ष अतिशय क्षेत्र खजुराहो में 29 से होने जा रहा है। मुनिससंघ ने भगवान शांतिनाथ के समक्ष आज चतुर्मास स्थापना भक्तियों के माध्यम से की और चातुर्मास स्थापना के दिन आचार्यश्री सहित सभी ससंघ का उपवास है। चातुर्मास में सभी महाराज एक जगह रुककर धर्म ध्यान करेंगे।
समाजसेवी अजित जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्र खजुराहो समाज और आसपास में रहने वाली जैन समाज को चातुर्मास के दौरान धर्मलाभ मिलेगा और जिन सिद्धांतो का ज्ञाान आचार्य श्री के मुखारविंद से होगा। जिससे सभी श्रावकगण अपने जीवन में सुधार करेंगे और भगवान की भक्ति चातुर्मास के दौरान करेंगे। आचार्य ससंघ ने अपनी चातुर्मास स्थापना की। 29 जुलाई को 1.30 बजे से सकल जैन समाज के सामने चतुर्मास कलश स्थापना होगी। बा. ब्र. सुनील भैया अनंतपुरा वालों के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। श्रावकगण कलशों की बोली लेकर चौमासा शांतिपूर्वक और धर्म ध्यान निर्भिग्न्य सम्पन्न हो तथा चौमासा ऐसा हो जो कहीं न हुआ हो और चौमासा इतनी उपलब्धि प्राप्त करे कि खजुराहो क्षेत्र का विश्व में नाम हो। सकल दिगम्बर जैन समाज से निवेदन है कि 29 जुलाई रविवार को बड़े धूमधाम से चातुर्मास की कलश स्थापना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने खजुराहो पहुंचे और कार्यक्रम के साक्षी बने।
गुरुपूर्णिमा के दिन हुई मुनि दीक्षा वेला के साथ हुई थी दीक्षा
आचार्य श्री विद्या सागर जी ससंघ खजुराहो में विराजमान है। गुरु पूर्णिमा के दिन ही आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने मुनि दीक्षा देकर अपना शिष्य बनाया। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर सन 2015 में सागर जिले में बीना बारह क्षेत्र पर तीन जैनेश्वरी (मुनि) दीक्षा दी थी। इस वर्ष तीनों मुनिराज पूज्य आचार्य श्री के साथ में अतिशय क्षेत्र खजुराहो में विराजमान है । वर्ष 2015 में गुरु पूर्णिमा के दिन पूज्य आचार्य श्री के कर कमलो से मुनि श्री 108 संधान सागर जी एमुनि श्री 108 संस्कार सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 ओंकार सागर जी महाराज की दीक्षा हुई। विशेष बात यह रही थी पूज्य मुनि श्री संधान सागर एवं ओंकार सागर जी की वेला अर्थात दो उपवास पूर्वक दीक्षा हुई एवं तब से प्रतिवर्ष चातुर्मास की स्थापना एवं निष्ठापन (समापन) पूज्य मुनि श्री संधान सागर जी महाराज एवं ओंकार सागर जी महाराज बेला पूर्वक ही करते है । सकल दिगंबर समाज ऐसे गुरुवर एवं उनके शिष्यो के चरणों में नतमस्तक है इस वर्ष खजुराहो में सभी मुनिराजों का दीक्षा दिवस मनाया जा रहा है।
Published on:
27 Jul 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
