23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

मतदान दलों के लिए 910 वाहनों का अधिग्रहण, प्रभावित रहेगी जिले में तीन दिन यातायात व्यवस्था

18 नवंबर के बाद रुट पर आएंगी बसें, स्टेडियम में खड़ी की गई बसें, आज रवाना होंगे दल

Google source verification


छतरपुर. विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए सम्पूर्ण जिले में 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1586 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी वापसी के लिए आरटीओ के द्वारा वाहनों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया गया है। जिसमें 510 बसों सहित 910 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। इन वाहनों के दस्तावेज जांच करते हुए, वाहनों के रूट निर्धारित किए गए हैं। यह वाहन 18 नवंबर तक अधिग्रहीत रहेंगे।

19 को रुट पर आएगी बसें

चुनाव के लिए जिले में 510 बसों व 400 अन्य वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इससे जिले के रुटों पर बसों की संख्या आगामी तीन दिन और कम रहेगी। 18 नवंवबर को चुनाव से लौटने के बाद 19 नवंबर से ही बसें अपने रुट पर आ सकेंगी। इस बीच यदि सफर पर जाना है तो पहले वाहनों की स्थिति पता कर लें, ताकि आवागमन करने में वाहन न मिलने से असुविधा न झेलना पड़े। चुनाव की व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों द्वारा वाहनों की संख्या के मांग पत्र अनुसार बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसमें कार, बस, ट्रक, ट्रैक्टर व पिकअप वाहन शामिल है।

बॉर्डर पर चेकिंग जारी

जिला प्रशासन चुनाव के लिए अलर्ट मोड में दिख रहा है। वहीं दूसरे राज्यों को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ों में बॉर्डर पर पुलिस बल और सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए है, जो बड़े वाहनों और छोटे वाहनों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। जिससे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। वहीं फ्लैग मार्च निकालकर भी मतदाताओं को बिना किसी के दबाव के, अपने मत का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

स्टेडियम पहुंच रहे वाहन

चुनाव के लिए अधिग्रहित किए गए वाहन बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में पहुंच गए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय से मतदान दलों को पोलिंग मशीन और अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों के लिए पैक की गई सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोका गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदान केन्द्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा।