24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ामलहरा व नौगांव के बाद अब लवकुशनगर में बनेगा सिविल अस्पताल

मातगुंवा में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, बड़ामलहरा में अल्ट्रासाउंड मशीन आईजिले में स्वास्थ सेवाओं के उन्नयन का चल रहा काम, नए प्रोजेक्ट भी हो रहे मंजूर

2 min read
Google source verification
बड़ामलहरा में बन रहा सिविल अस्पताल

बड़ामलहरा में बन रहा सिविल अस्पताल

छतरपुर. कोरोना काल के बाद से जिले में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। नौगांव व बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उन्नयन कर सिविल अस्पताल बनाने की मंजूरी के बाद अब लवकुशनगर में 11.66 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बड़ामलहरा में बनाए जा रहे सिविल अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लाई गई है।

नहीं जाना पडेगा जिला मुख्यालय
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी सूचना के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर को सिविल अस्पताल में उन्नयन करने तथा चंदला विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की स्वीकृति मिली है। इसके साथ साथ इन स्वास्थ्य संस्थानों के लिए उपयुक्त भवन, उपकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्थाओं में से सिविल अस्पताल लवकुशनगर हेतु 1166.05 लाख तथा प्रति उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए 73.04 लाख के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है। 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवकुशनगर का सिविल अस्पताल में उन्नयन हो जाने से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। अभी तक गंभीर बीमारी एवं आकस्मिक जटिल चिकिसा के लिए क्षेत्रीय लोगों का जिला चिकित्सालय छतरपुर में इलाज कराने जाना पड़ता था जो क्षेत्र के कई गांवों से 60 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर होने पर कई बार त्वरित आकस्मिक उचित इलाज के अभाव में लोगों की जाने भी चली जाती थीं।

मातगुवां में 4.39 क रोड़ की लागत से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र
प्रदेश शासन की स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के मातगुवां में 4.39 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आसपास मौजूद 11 गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस भवन का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसका निर्माण एक साल के अंदर हो जाएगा।
फिलहाल मातगुवां गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराने भवन में संचालित हो रहा है। लेकिन इसमें मौजूद ओपीडी में डॉक्टर के बैठने सहित अन्य सुविधाएं नहीं हैं। इस कारण मरीजों को ठीक से इलाज नहीं मिल पाता। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सेंटर से लेकर पैथोलॉजी की सुविधा न होने से क्षेत्र के मरीजों को 17 से 25 किलोमीटर चलकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अपना इलाज कराना पड़ता है।

बड़ामलहरा में 10 करोड़ का बन रहा भवन
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बड़ामलहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य के न्द्र का सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन किया गया है। उन्नयन होने के बाद सिविल अस्पताल के लिए 10 करोड़ की लागत से 4 मंजिला सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन के प्रथम तल का निर्माण हो चुका है, दूसरे तल का काम चल रहा है। सिविल अस्पताल भवन का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास विभाग निगम भोपाल के द्वारा कराया जा रहा है। इस भवन में सभी डॉक्टरों के बैठने के लिए अलग अलग चैंबर, ओपीडी, स्टाफ रूम, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड, पैथालॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अब गंभीर रोगियों को यहां से जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। इस नए अस्पताल भवन में 50 बिस्तर की व्यवस्था रहेगी।

50 लाख रुपए की मशीन लगाई जाएगी
सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा हो, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह ने 50 लाख की कीमत की अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में भेजी है। यह मशीन अभी रखी है। नया भवन बन जाने के बाद उसे फिट और इंस्टॉल किया जाएगा। अभी अंदरूनी गंभीर बीमारी पर लोगों को जिला अस्पताल जाना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड जैसी जांच के लिए जिला अस्पताल में सुविधा है, लेकिन अब बड़ामलहरा के इस नए सिविल अस्पताल भवन में अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहेगी।