छतरपुर(बकस्वाहा).ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़रिया के मछंद्री गांव में खुदाई के दौरान भगवान गणेश की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण गुरुवार को गांव के बाहर स्थित खेत में खुदाई कर रहे थे। तभी उन्हें करीब ढाई फुट लम्बी अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा मिली। इसकी खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो दर्शन के लिए तांता लग गया। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिमा वर्षों पुरानी है।