17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद नहीं होगा आकाशवाणी छतरपुर, 4 साल बाद मनेगी गोल्डन जुबली

कलाकारों के संघर्ष और केन्द्रीय मंत्री के पत्र पर मिला आश्वासन46 साल पुराने छतरपुर केन्द्र से जारी रहेंगे राष्ट्रीय व स्थानीय प्रसारण, जल्द आएगा आदेश

2 min read
Google source verification
बेरोजगार नहीं होंगे कलाकार

बेरोजगार नहीं होंगे कलाकार

छतरपुर. यह आकाशवाणी केंद्र छतरपुर है... बुंदेलखंड की विरासत छतरपुर आकाशवाणी की यह मधुर आवाज और स्वर लहरयिां आगे भी गूंजती रहेंगी। 46 साल से चल रहा छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र चार साल बाद स्थापना की गोल्डन जुबली पूरे उत्साह के साथ मनाएगा। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने छतरपुर आकाशवाणी केंद्र को बंद करने का निर्णय बदल दिया है।

बेरोजगार नहीं होंगे कलाकार
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के जिलो सहित 13 जिलों के 2 करोड़ श्रोताओं के जेहन और मन मस्तष्कि में आकाशवाणी केंद्र छतरपुर की आवाज दशकों से समाहति है। बुंदेलखंड की विरासत माना जाने वाला छतरपुर का आकाशवाणी केंद्र विधिवत संचालति होता रहेगा। लोक कलाकारों सहित यहां काम करने वाले अस्थाई लोग अब बेरोजगार नहीं होंगे। पूर्व में केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसे बंद करने का निर्णय लिया था, जिसे जिसे दमोह सांसद व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल के पत्राचार के बाद बदल दिया गया है।

जल्द आएगा आदेश
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुंदेलखंड के लोगों की भावनाओं को देखते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरगन को पत्र लिखकर आकाशवाणी केंद्र को पहले की तरह संचालित करने की मांग रखी थी। मंत्री पटेल ने इलाके के लोगों की भावनाओं और आकाशवाणी केंद्र के ऐतिहासिक महत्व को बताया था, जिसके बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने इसे बंद करने का निर्णय बदलते हुए इसे यथावत पूर्वत जारी रखने का आश्वासन मंत्री पटेल को दिया है। मंत्री ने पत्र में ये भी लिखा है कि उन्होंने इसकी जांच कराई है। छतरपुर केन्द्र को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। 16-17 घंटे में से 5 घंटे समन्वित किए गए हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय कार्यक्रम भी यथावत प्रसारित होंगे, जल्द ही इस संबंध में आदेश आ जाएगा।

कलाकारों व लोगों ने जताया था विरोध
जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा इसे बंद करने का फैसला सामने आया था, इससे लोक कलाकारों व लोगों में निराशा छा गई। इसको लेकर लोक कलाकारों और आम जनता ने काफी विरोध किया। विधायक से लेकर सांसद व मंत्री तक ने लोगों की ओर से केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए केन्द्र को संचालित रखने की अपील की थी। लोक कलाकारों ने गा-बजाकर कई बार प्रदर्शन किया। सभी की मेहनत के चलते केन्द्र को बंद करने का निर्णय बदलने जा रहा है।

मनाई जाएगी गोल्डन जुबली
छतरपुर आकाशवाणी केंद्र स्थापना के 46 साल पूरे करने जा रहा है। आगामी चार साल बाद 50 साल का हो जाएगा और गोल्डन जुबली मनाएगा। जानकारी अनुसार इसकी स्थापना 7 अगस्त 1976 को हुई थी। तात्कालीन सांसद विद्यावती चतुर्वेदी के प्रयासों से इसकी स्थापना हुई थी। छतरपुर आकाशवाणी केंद्र का उद्देश्य बुंदेली संस्कति को जन-जन तक पहुंचाना है। संस्थान ने इसको सफलता पूर्वक निभाया और बुंदेलखंड की विधाओं, नृत्य, गायकी को मंच प्रदान करते हुए पूरे देश में पहचान और सम्मान दिलाया।