
खजुराहो एयरपोर्ट
छतरपुर. पड़ोसी देशों में कोविड के नए वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। सर्दियों में कोरोना वायरस के विस्तार की आशंका के चलते सरकार ने स्वास्थ विभाग व आम लोगों को कोविड को लेकर अलर्ट किया है। केन्द्र सरकार के अलर्ट पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ आयुक्त स्वास्थ्य महकमे को कोविड से बचाव से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक अब जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी संसाधनो को दुरूस्त किया जा रहा है।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखनलाल तिवारी ने बताया कि कोविड की संभावित लहर से निपटने के लिए आम जनमानस को जागरूकता का परिचय देना चाहिए। यह अब पहले के मुकाबले सामान्य लक्षणों वाली बीमारी है इसे लेकर घबराना नहीं है बल्कि जांच कराने के बाद इलाज लेना है। फिलहाल जिला अस्पताल में उन्हीं लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जिन्हें कोई श्वांस संबंधी दिक्कत है। उन्होंने बताया कि इस बार अस्पताल में ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। जांच मशीन के लिए किट मंगाई जा रही है।
संसाधनों की होगी मॉक ड्रिल
सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में कोविड के आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन इंतजाम, दवाएं आदि मौजूद हैं। ऑक्सीजन प्लांट समेत कोविड संक्रमण के दौरान इलाज के लिए जरूरी संसाधनों की मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशों के तहत कोविड के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए पॉजिटिव आने वाले मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग जांच कराई जाएगी। इसके लिए मरीज का सैंपल ग्वालियर भेजा जाएगा. जहां से जांच के उपरांत पता लगेगा कि संबंधित मरीज को किस वेरिएंट के द्वारा संक्रमित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक पॉजीटिव प्रकरणों में समय पर नए वेरिएंट की पहचान करने के लिये सतत परीक्षण करें। इसके लिये रिवाइस्र्ड सर्विलांस रणनीति का उपयोग करते हुये प्राप्त होने वाले पॉजिटिव सेम्पल को यथासंभव दैनिक आधार पर निर्दिष्ट जीनोम सिक्वेसिंग प्रयोगशालाओं को भेजें तथा राज्य सर्विलांस को अवगत कराएं।
बूस्टर डोज व अनुरुप व्यवहार जरूरी
डॉ. तिवारी का कहना है कि लोगों को अपने सामान्य व्यवहार में सुधार लाकर कोविड के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक-दूसरे में फैलने वाली बीमारी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय तक मास्क लगाएं और भीड़भाड़ में जाने से बचें। इसके साथ ही बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। वैक्सीनेशन से कोविड संक्रमण के गंभीर खतरे से बचा जा सकता है।
फैक्ट फाइल
कुल वैक्सीन- 29 लाख 41 हजार
पहला डोज- 13 लाख 59 हजार
दूसरा डोज- 13 लाख 9 हजार
प्रीकॉशन डोज- 2 लाख 72 हजार
Published on:
25 Dec 2022 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
