19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश के चलते अर्जुन की हत्या

घायल की हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर , एक नामजद सहित 4 पर मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
Arjun murdered due to old enmity

Arjun murdered due to old enmity

छतरपुर. कुछ माह पहले बमीठा थाना क्षेत्र हुई हत्या के मामले में जमानत में चल रहे अर्जुन सिंह टुरया की बीती शाम इसी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना में एक को गोली लगने और एक को गोली के छर्रे लगने से दो लोग घायल हो गए थे। एक की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राधिका गार्डन में गुरुवार की शाम करीब 5.30-6 बजे दो बाइकों में चार लोग सवार होकर आए और वहां पर मौजूद अर्जुन सिंह टुरया, राकेश पांडेय और चिंटू राजा पर गोलियां चला दीं। घटना ो अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई। घटना में अर्जुन सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं घटना में राकेश पांडेय को गालियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था और चिंटू राजा का मामूली चोटें आई थीं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा और मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं घायल राकेश पांडेय की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। मामले में सिविल लाइन थाना टीआई जीतेंद्र वर्मा ने बताया कि राकेश पांडेय के ड्राइवर की शिकायत और घायलों के बयान दर्ज किए गए। जिसमें पता चला की मृतक ने कुछ माह पहले बमीठा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव में एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बासहर था और इसी मामले में रंजिश के चलते आरोपी छोटे राजा निवासी कुम्हारी जिला पन्ना जिसपर विभिन्न थानों में 20 से अधिक हत्या सहित जघन्य मामलों में आरोपी है उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। जिसपर पुलिस ने आरोपी छोटे राजा सहित तीन अज्ञात लोगों पर धारा ३०२ का मामला दर्ज किया है।

छाती और गर्दन में दागी गोलियां
पुलिस के बताए अनुसार आरोपियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से सभी गोलियां छाती और गर्दन पर दागी गई हैं। मृतक के गर्दन और छाती में गोलियां लगीं हैं और घायल को भी छाती और गर्दन लगी हैं। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 312 बोर, 32 एमएम पिस्टल सहित हथियारों से हमला किया था।
&मामले में एक आरोपी की पहचासन हुई, जिसपर एक आरोपी सहित कुल चार लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यह परानी रंजिश को लेकर घटना होने का प्रतीत हो रहा है। सिविल लाइन टीआई खुद मामले की विवेचना कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लोकेंद्र सिंह तोमर, सीएसपी, छतरपुर