19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुआ ने अपने 3 वर्षीय भतीजे को उतारा था मौत के घाट

बकस्वाहा थाना क्षेत्र में हुई 3 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा मृतक की बुआ निकली हत्या आरोपी, ननद और भाभी की कहासुनी के चलते महिला ने अपने भतीजे को कुएं में फेंक कर उतारा था मौत के घाट    

2 min read
Google source verification
बुआ ने अपने 3 वर्षीय भतीजे को उतारा था मौत के घाट

बुआ ने अपने 3 वर्षीय भतीजे को उतारा था मौत के घाट

छतरपुर. बकस्वाहा थाना क्षेत्र के खमरिया में एक ३ वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की बुआ को हिरासत में लिया और पूछताछ की गई। जिसके बाद महिला ने घटना करना कबूल किया। जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना बकस्वाहा में 10 मार्च को फरियादी भूपत लोधी निवासी ग्राम खमरिया ने शिकायत की। जिसमें बताया कि उसके 3 वर्षीय नाती अंश लोधी गांव के निरपत लोधी के खेत मे बने कुआं में मृत अवस्था में मिला है। रिपोर्ट पर थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण, परिस्थिति जन्य साक्ष्य व साक्षियों के कथन लिए गए। जिसके आधार पर पाया गया कि अंश लोधी की बुआ दुर्गाबाई लोधी पति जगदीश लोधी निवासी ग्राम देवपुर ने मृतक की मां द्वारा बच्चों को खिलाने से रोकने की बुराई पर से 10 मार्च 23 को मौका देखकर मृतक अंश लोधी को जान से मारने की नियत से घर से ले गई। गांव के बाहर खेतों पर बने अलग-अलग 3 कुआं पर ले गई। जहां खेत पर खेत मालिक होने से घटना को अंजाम नहीं दे पाई। फिर गांव के बाहर निरपत लोधी के खेत पर बने सरकारी कुआं पर दोपहर में सुनसान जगह पाकर अंश लोधी को कुंआ में फेंक दिया, जिससे अंश लोधी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मर्ग जांच पर आरोपी दुर्गाबाई लोधी (26) निवासी ग्राम देवपुर हाल ग्राम खमरिया के खिलाफ धारा 364, 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद सोमवार को महिला आरोपी को उसके मायके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया, प्रभारी नैनागिर सोनकर चौकी, चौकी प्रभारी बम्हौरी सुरेंद कुमार मरकाम, शैलेंद सिंह, प्रशांत तिवारी, राकेश प्रजापति, दिग्विजय सिंह, वर्षा त्रिपाठी की भूमिका रही।