
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से शुरू की। उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को जवाब भी दिया। कहा- ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो। पदयात्रा दोपहर करीब ढाई बजे कदारी से गठेवरा पहुंची, जहां भोजन प्रसादी ग्रहण करने के बाद शाम 6 बजे छतरपुर शहर पहुंची। जहां छत्रसाल चौराहे पर पं. शास्त्री एक सभा को संबोधित किया। पदयात्रा का शहर में प्रवेश होने से लेकर विश्राम स्थल पर जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। शहर के पन्ना रोड से लेकर नौगांव रोड तक सजावट व स्वागत मंच बनाए गए। भक्ती गीत के जरिए ऐसा समा बंधा कि पूरा शहर ही पदयात्रा में शामिल नजर आया।
बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने मिशन हिंदुओं को एक साथ लाने और जातियों के फर्क को खत्म करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं। 9 दिवसीय पदयात्रा के दूसरे दिन उन्होंने 20 किलोमीटर 20 किलोमीटर का सफर तय किया। कुल 160 किलोमीटर की यह पदयात्रा है। इस पदयात्रा का मकसद हिन्दुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाना रखा गया है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब के बीच चोर-बदमाश भी घुस गए हैं। यात्रा के पहले दिन लोगों की जेब कटी और मोबाइल चोरी हुए। वहीं दूसरे दिन भी चोरों ने जेवर, रुपए और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए। पैराडाइज कॉलोनी के पास यात्रा का स्वागत करने आए लोगों के सामान की चोरी हुई। शुभम रावत की सोने की चेन और लॉकेट, शौरभ खरे के ससुर की जेब से 10 हजार नकद, पीयूस जैन के नाना की जेब से साढ़े आठ हजार नरद, सौरभ खरे की जेब से मोबाइल चोरो ने चुरा लिए।
Published on:
23 Nov 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
