
bageshwar baba
Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। बांग्लादेश को लेकर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूरे हिंदू एक होकर सड़कों पर जय श्री राम के नारे लगाए। हिंदू अब जाग गए हैं और एक हो गए हैं।
छतरपुर के बमीठा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) कथा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ढाका में हिंदुओं ने एक होकर सड़क पर जय श्री राम के नारे लगाए। हिंदू अब एक हो गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि धर्म विरोधियों की ठठरी बांध दो। सभी माताएं-बहनें अपने बच्चों को शिक्षित करें और रामायण का पाठ पढ़ाएं। भारत को जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनाना है।
बता दें कि, बांग्लदेश की राजधानी ढाका और चटगांव में हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मंदिरों, घरों की सुरक्षा की मांग की है। इस प्रदर्शन में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने में तेजी लाने के लिए न्यायाधिकरणों की स्थापना सहित कई अन्य कानून लागू करने की मांग की गई है।
Updated on:
11 Aug 2024 08:32 pm
Published on:
11 Aug 2024 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
