छतरपुर

बागेश्वर धाम बालाजी के करें दिव्य दर्शन, गुलाब के फूलों से महक उठा है बाबा का दरबार

बागेश्वर धाम बालाजी भगवान का रविवार को आकर्षक श्रंगार किया गया है, बालाजी का दरबार आज गुलाब के फूलों की खुशबू से महक रहा है, क्योंकि उन्हें गुलाब के फूलों की विशाल माला पहनाई गई है.

3 min read
बागेश्वर धाम बालाजी के करें दिव्य दर्शन, गुलाब के फूलों से महक उठा है बाबा का दरबार

छतरपुर. बागेश्वर धाम बालाजी भगवान का रविवार को आकर्षक श्रंगार किया गया है, बालाजी का दरबार आज गुलाब के फूलों की खुशबू से महक रहा है, क्योंकि उन्हें गुलाब के फूलों की विशाल माला पहनाई गई है, वहीं बालाजी को कैला, पपीता सहित अन्य फलों का भोग लगाया गया है, आप आज बागेश्वर बालाजी के दर्शन फोटो के माध्यम से कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर बालाजी का मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। यहां आने के लिए आपको पहले छतरपुर पहुंचना होगा, यहां आने के बाद आपको गड़ा गांव जाना होगा, जो छतरपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है, ये गांव खजुराहो पन्ना रोड पर गंज नामक कस्बे से करीब 3 किलोमीटर गड़ा गांव है, यहां पर बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर है। कहा जाता है कि बालाजी यहां आनेवाले भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं, यही कारण है कि केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से लोग पहुंचते हैं।

ट्रेन के माध्यम से ऐसे आएं

अगर आप बागेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने के लिए ट्रेन के माध्यम से आना चाहते हैं, तो आप भोपाल से ट्रेन के माध्यम से पहले छतरपुर आ जाएं, फिर आप बस या टैक्सी के माध्यम से गड़ा गांव पहुंचकर बालाजी के दर्शन कर सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे जिले या शहर से बागेश्वर धाम आना चाहते हैं तो पहले आप पता कर लें कि आपके यहां से छतरपुर जाने के लिए कौन सी ट्रेन जाती है, आप उसी ट्रेन में रिजर्वेशन करवा कर छतरपुर तक आएं।

प्लेन से छतरपुर ऐसे आएं
अगर आप प्लेन के माध्यम से आकर बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट आ सकते हैं, यहां से आप छतरपुर बस या ट्रेन के माध्यम से पहुंचकर बालाजी मंदिर तक जा सकते हैं। कुल मिलाकर आप जिस भी साधन से आकर बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले मैप पर छतरपुर जिला सर्च करें, फिर देखें कि आपको किस साधन से आपके शहर से आना आसान रहेगा, फिर उसी साधन के माध्यम से आप छतरपुर आ जाएं। वहां से करीब 35 किलोमीटर दूर गड़ा गांव में बागेश्वर बालाजी का मंदिर है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लगता है दरबार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम प्रमुख के नाम से देशभर में मशहूर हो गए हैं, उनकी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगता है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार में आए लोगों के बारे में सवाल पूछने से पहले ही उनकी समस्या बताकर उसका निराकरण के उपाय बता देते हैं।

Updated on:
05 Mar 2023 01:32 pm
Published on:
05 Mar 2023 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर