
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार, बोले-हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार
छतरपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर की संस्था द्वारा लगाए गए आरोप पर पलटवार किया है, जहां एक तरफ संस्था द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है, वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा-‘हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार’।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है, हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, आरोप लगाने वाले छोटी मानसिकता वाले लोग हैं, हम दावा नहीं करते की आपकी समस्या मिटा देंगे, हमें अपने ईष्ट पर विश्वास है, हम अंधविश्वास के पक्षधर नहीं हैं। हमारे इष्ट लोगों की समस्या दूर करते हैं। क्या हनुमानजी की पूजा और उनका प्रचार करना गलत है?
दरअसल नागपुर महाराष्ट्र की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा उनके खिलाफ अंधविश्वास बढ़ानेे का केस दर्ज करवाया है, समिति के श्याम मानव का कहना है कि हमारा संविधान राम कथा या धर्म का प्रचार करने की अनुमति देता है । लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर में 7 और 8 जनवरी को आयोजित दिव्य दरबार में चमत्कारी दावे कर कानून का उल्लंघन किया है। उनका कहना है कि समिति के पास इस दावे का उनके पास वीडियो भी है।
'हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार'
आपको बतादें कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, वे हमेशा अपनी बातें कहावतें और मुहावरों के रूप में कहते हैं, ऐसे में जब नागपुर की संस्था द्वारा उन पर अंधविश्वास बढ़ाने का आरोप लगाया गया तो उन्होंने भी जवाब देते हुए कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार उनका कहने का मतलब था कि जब हाथी बाजार में चलता है तो हजारों कुत्ते भौंकते रहते हैं।
Updated on:
19 Jan 2023 11:39 am
Published on:
19 Jan 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
