छतरपुर

Bageshwar Dham : 19 अगस्त से नेपाल में होगी बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा

Bageshwar Dham : हनमंत कथा के माध्यम से देशभर में पहचान बनाने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब नेपाल में कथा करने जा रहे हैं। उनकी तीन दिवसीय कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, नेपाल में आयोजित कथा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि करो भव्य दिव्य तैयारी, नेपाल हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और नेपाल हिंदू राष्ट्र रहेगा।

less than 1 minute read
19 अगस्त से नेपाल में होगी बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय हनुमंत कथा अब नेपाल में होने जा रही है, वे 19 से 21 अगस्त तक तीन दिनों तक भारत-नेपा की सीमा पर स्थित नेपाल के बुटवल-नरायनघट रूट पर स्थित सीजी इंडस्ट्रीयल पार्क शाश्वत धाम देवचूली 2 में कथा करेंगे, जिसकी तैयारियां नेपाल में शुरू हो गई है। इस भव्य आयोजन में नेपाल के कई दिग्गज नेता और व्यापारियों के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।

आपको बतादें कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नेपाल के चौधरी ग्रुप के सदस्य वरुण चौधरी के निवेदन पर नेपाल में कथा कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि नेपाल में चौधरी ग्रुप टॉप बिजनेसमेन की लिस्ट में शामिल है।

नेपाल में कथा करने से पहले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 12 और 13 अगस्त को भिलाई छत्तीसगढ़ में भी होगी। यहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

आपको बतादें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा के दौरान दिव्य दरबार भी लगाते हैं, जिसमें वे लोगों को पर्चा लिखकर उनका भूत, भविष्य और वर्तमान बताने के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण का उपाए भी बताते हैं, वे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित गढ़ा के निवासी हैं और बागेश्वर बालाजी सन्यासी बाबा का नाम लेकर अपना दरबार लगाते हैं। उनके दरबार में देशभर से श्रद्धालु आते हैं।

Published on:
10 Aug 2023 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर