
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके द्वारा दिए गए हवस के पादरी या हवस के मौलाना वाला बयान दिया गया था जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है और कुछ धर्मगुरूओं ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है। जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मीडिया ने धर्मगुरूओं के द्वारा इस पर नाराजगी जताने पर सवाल पूछा तो उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि जिसे बुरा लगा है उन्हें लग जाने दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि ये नालायक हैं हमने किसी भी धर्म के धर्मगुरू का अपमान नहीं किया है। हमने अपनी बात किसी भी धर्म या मजहब के गुरू के लिए नहीं कही थी। हमने तो सनातनियों को जगाने के लिए बताया था कि हवस का पुजारी भर क्यों होता है हवस का पादरी या हवस का मौलाना क्यों नहीं होता…अगर ये बोल दिया है तो लोगों को दिक्कत होने लगी लेकिन इससे उन्हें बुरा नहीं लगना चाहिए और लगता है तो लगता रहे हमें फर्क नहीं पड़ता।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री यहीं नहीं रूके उन्होंने कुछ दिनों पहले किसी अंसारी नेता ने कहा था कि साधू संत गांजा फूंकते हैं तो हम बता दें कि सभी साधू संत ऐसे नहीं होते। ऐसे में तो एक अंसारी आतंकवादी था तो अंसारी आतंकवादी होते हैं लेकिन नहीं सभी अंसारी आतंकवादी नहीं होते हैं। ऐसे ही आप सभी को टारगेट नहीं कर सकते हैं। कुछ पुजारी हो सकते हैं लेकिन सब नहीं होते। मैं किसी मजहब के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन अगर फिर भी किसी को बुरा लगे तो लगना चाहिए।
Updated on:
02 Oct 2024 09:32 pm
Published on:
02 Oct 2024 09:29 pm

बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
