26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

भरतनाट्यम की प्रस्तुति से उठेगा खजुराहो डांस फेस्टिवल का पर्दा

इस बार भी मंदिर प्रागंण में होगा फेस्टिवल

Google source verification

छतरपुर. खजुराहो में इस बार भी पश्चिमी मंदिर समूह प्रागंण में नृत्य महोत्सव का आयोजन 20 फरवरी से होगा। उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और संस्कृति विभाग का यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। खजुराहो नृत्य समारोह में इस बार भी भरत नाट्य, कथक, कुचिपुड़ी, ओडिसी नृत्य की झलक दिखेगी।

इस बार सीधा प्रसारण भी होगा
समारोह के कलाकार तय कर लिए हैं और तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा छतरपुर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। समारोह का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल पर होगा। खजुराहो नृत्य समारोह को हर व्यक्ति तक पहुंचाने इस बार सीधा प्रसारण किया जाएगा। सीधा प्रसारण संस्कृति विभाग के यू-ट्यूब चैनल एवं खजुराहो डांस फेस्टिवल के फेसबुक पेज तथा यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर राहुल रस्तोगी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।

ये होंगी प्रस्तुतियां
पहले दिन 20 फरवरी को जानकी रंगराजन का भरतनाट्यम, धीरेंद्र तिवारी एवं अपराजिता शर्मा की कथक-भरतनाट्यम की जुगलबंदी एवं प्राची शाह का कथक नृत्य होगा। दूसरे दिन 21 फरवरी को लक्ष्मी गोवर्धन का कुचिपुड़ी, मैथिल देविका, धनूप पी.के एवं अर्जुन कुलथिंगल की त्रयी मोहिनी अट्टम नृत्य पेश करेंगी। इसके बाद वैभव आरेकर अपने साथियों के साथ भरत नाट्यम की समूह प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन 22 फरवरी को प्रतीशा सुरेश का सत्रिया नृत्य, हिमांशी कटरगड्डा एवं आरती नायर की भरतनाट्यम एवं कुचिपुड़ी जुगलबंदी तथा कदम्ब सेंटर फॉर डांस की तरफ से कथक नृत्य की समूह प्रस्तुति होगी। चौथे दिन रामली इब्राहिम व उनके साथी ओडिसी नृत्य की समूह प्रस्तुति देंगे। इसके बाद संजुक्ता दास की एकल कथक प्रस्तुति और तेजस्वनी साठे व उनके साथियों की समूह कथक प्रस्तुति होगी।


आखरी दिन ओडिसी समूह नृत्य से गिरेगा पर्दा
पांचवें दिन आकाश मलिक एवं रुद्र प्रसाद राय का कथकली, भुवनेश्वर की शाश्वती गराई घोष का ओडिसी एवं बाला विश्वनाथ एवं प्रफुल्ल सिंह गेहलोत का भरत नाट्यम-कथक नृत्य की जुगलबंदी होगी। छठवें दिन जननी मुरली का भरतनाट्यम, वैजयंती काशी एवं उनके साथियों का कुचिपुड़ी समूह नृत्य, निवेदिता पांड्या एवं सौम्य बोस की कथक ओडिसी जुगलबंदी तथा गजेंद्र कुमार पंडा-त्रिधारा का ओडिसी समूह नृत्य होगा और अंतिम दिन 26 फरवरी को गोपिका वर्मा का मोहिनी अट्टम, अरूपा लाहिरी व उनके साथियों की मोहिनी अट्टम, ओडिसी व भरतनाट्यम की त्रिगुलबंदी तथा पुष्पिता मिश्रा व उनके साथियों का ओडिसी समूह नृत्य होगा।