25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजावर पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, भगदड़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत

मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी व उसके निजी कर्मचारी पर लगाए हत्या के आरोप

2 min read
Google source verification
डाक खाना चौराहा में लगा जाम, घटना स्थल के पास मौजूद लोग,डाक खाना चौराहा में लगा जाम

डाक खाना चौराहा में लगा जाम, घटना स्थल के पास मौजूद लोग,डाक खाना चौराहा में लगा जाम

छतरपुर. बिजावर के वार्ड क्रमांक- 10 आदिवासी मोहल्ले में चल रहे जुए के फड़़ पर बिजावर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मची भगदड़़ में भाग रहे जुआरियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने नाराज होकर डाकखाना चौराहा पर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी के बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और समझाइस देने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि टीआई और उनके निजी कर्मचारी द्वारा मारपीट कर हत्या की है, इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में बिजावर थाना पुलिस को मुखविर से नगर के के वार्ड क्रमांक- 10 आदिवासी मोहल्ले में चल रहे जुए के फड़ की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जुए के फड में छापामारा। जहां से पुलिस को देख जुआरियों और वहां पर देख रहे लोगों में भगदड़़ मच गई। इस दौरान ८ लोगों को पुलिस ने पकड़़ लिया। इसी दौरान भगदड़़ में बिजावर के हकीम उर्फ छिद्दू ठेकेदार की फड़ के पास में ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद उन्होंने पुलिस व थाना प्रभारी टीआई सुनील शर्मा व टीआई के निजी कर्मचारी संदीप यादव पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ मामले में हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए नगर के डाकखाना चौराहा में जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी होने पर भारी पुलिसबल एसडीओपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान करीब ३ बजे से लगा जांच शाम तक नहीं खुल सका।

दोनों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग

जाम के दौरान मृतक के परिजनों ने टीआई ओर उनके निजी कर्मचारी पर हकीम के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए दोनों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। लेकिन मौेके पर पहुंचे एसडीओपी और एसडीएम ने टीआई के निजी कर्मचारी संदीप यादव पर मामला दर्ज करने और टीआई पर जांच के बाद मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। लेकिन परिजन इसमें राजी नहीं हुए।

मौके पर पहुंचे आप व कांग्रेस नेता

घटना की जानकारी मिलने पर चक्का जाम किए परिजनों से मिलने और उनका पक्ष रखने के लिए शाम को कांग्रेस नेता भुवन विक्रम सिंह पहुंचे। इसी दौरान आम आदमी पार्टी नेता अमित भटनागर और भीम आर्मी के युवा भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नेताओं ने मृतक के परिजनों का पक्ष मजबूत करने की कोशिश की।