जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन रोड पर उत्सव धाम के बगल में स्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद पटेरिया का कार्यालय है। जहां वह रविवार की शाम साढ़े सात बजे वह अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे तभी दो गाडिय़ों से करीब एक दर्जन लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्हें अंदरूनी चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने अंशु सिंह, सिकंदर सिंह व भोलू सिंह समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।