31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोगी कल्याण समिति के 4 लाख रुपए की घालमेल करने वाले डॉक्टर को बनाया बीएमओ

बीएमओ ने कहा- अधिकारियों को भेज रहे घोटाले की जानकारीएसडीएम बोले- नहीं दी गई राशि निकालने की जानकारी, न ली गई अनुमति

2 min read
Google source verification
Sending information of scam to officials

Sending information of scam to officials

बड़ामलहरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा सीएचओ द्वारा रोगी कल्याण समिति मद में 4 लाख का गडबडझाला किया है। एक वर्ष में खाते से इतनी बडी रकम निकाली गई और समिति अध्यक्ष व पदाधिकारियों को इसकी हवा तक नहीं लगी। गडबडी में अधिनस्थ कर्मचारी के अलावा अन्य लोग शामिल बताए जा रहे है। शासकीय राशि का गोलमाल करनें वाले डॉक्टर को अधिकारियों ने अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा के खंड चिकित्सा अधिकारी पद से नवाजा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में कार्ररत रहे डॉ. ऋषभ यादव ने विभाग के रोगी कल्याण मद से सिलसिलेवार 4 लाख रुपए ठिकाने लगा दिए और विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला उजागर होनें के बाद विभाग में उथल पुथल मच गई। रोगी कल्याण समिति का खाता साफ होने के बाद विभागीय अधिकारी जांच में लग गए हैं।

ये है मामला
पिछले वर्ष 24 मई को डॉ. यादजव को उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामटौरिया का कार्यभार सम्हाला। 2 महीने का सेवा काल पूर्ण होने पर उन्हें 31 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में सीएचओ पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यहां उन्होनें रोगी कल्याण समिति के खाते से अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के खाते में किस्तवार पैसा भेजकर मद साफ कर दिया। बताया जाता है कि, 4 लाख रुपए हजम होने की जानकारी समिति अध्यक्ष एसडीएम एनआर गौंड व अन्य पदाधिकारियों को नहीं लगी। डॉ. ऋषभ यादव ने जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा का प्रभार लिया था तब समिति के खाते में 18 हजार 688 रुपये थे। 2 लाख 2 हजार 170 रुपए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडामलहरा के राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन व 4 सितंबर को 74 हजार 880 रुपये पच्चीस अक्टूबर को 80 हजार रुपये, 11 फरवरी 7 हजार 612 रुपये, 13 फरवरी 16 हजार 110 रुपये, 19 फरवरी को 20 हजार रुपये व 20 मार्च को समिति के खाते में पैसा जमा किए गए। रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष एसडीएम के वगैर हस्ताक्षर करवाए, स्वयं प्रस्ताव बनाया और अलग अलग तारीखों में अतुल कुमार, अतुल जैन, शुभम गुप्ता, गौरव इलेक्ट्रिकल्स, रमेश रैकवार, अशोक रैकवार और रसोइया लड़ोबाई, घुरको रैकवार के खातों में समिति की राशि डाली गई। बकस्वाहा में बीएमओ का पद सम्हालने के पूर्व उन्होंने घुवारा रोगी कल्याण समिति का खाता पूरी तरह से खाली कर दिया और 1 मई तक खाते में महज 12 रुपये शेष रह गए।


तीन दिन पहले कलेक्टर ने लगाई थी फटकार
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह राजपूत बीएमओ ऋषभ यादव की कार्यशैली से पूरी तरह असंतुष्ट हैं और 3 दिन पूर्व जिला व खंड स्तरीय राजस्व ,पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई। डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव उप संचालक स्वास्थ्य सागर ने ऋषभ यादव को बड़ामलहरा बीएमओ पद पर नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है।


वरिष्ठ कार्यालय को करा रहे अवगत
डॉ ऋषभ यादव को छतरपुर सीएमएचओ कार्यालय से घुवारा अस्पताल में सीएचओ नियुक्त किया गया था। मुझे लगातार घुवारा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की शिकायतें अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर मिल रही थी तो मैने रिकार्ड जाँच तो उसमें पाया डॉ यादव ने रोगी कल्याण समिति के खाते से लगभग 4 लाख रुपये की राशि बिना अध्यक्ष के दस्तखत कराए संबंध जनों के खाते में ट्रांसफर की है जो वित्तीय अनियमितता है दस्तावेजो की छायाप्रति करा कर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है।
डॉ हेमंत मरैया बीएमओ, बड़ामलहरा

मुझे घुवारा सीएचओ द्वारा रोगी कल्याण समिति की आज तक ना बैठक की जानकारी दी गई, न राशि आहरण व खर्च सम्बन्धी किसी भी प्रस्ताव के बारे में बताया गया।
एनआर गौंड, एसडीएम बड़ामलहरा एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा