24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Dhirendra Shastri: मां के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री को गंगाजल से नहलाएगा ये लड़का

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को नहलाने के लिए जॉनी हरिद्वार से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
pandit dhirendra shastri

pandit dhirendra shastri

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथवाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को गंगाजल से नहलाने के लिए एक बेटा हरियाणा से हरिद्वार पहुंच गया है। वह हरिद्वार से कांवड यात्रा के साथ गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकल चुका है। जॉनी नाम का युवक हरियाणा का रहने वाला है। वह अपनी मां की इच्छा को पूरी करना चाहता है।

मां एक बार गई थी बागेश्वर धाम


जॉनी की मां एक बार बागेश्वर धाम गई थी। वहां उन्हें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन नहीं हुए। तो वह काफी परेशान हुई। इसके बाद वह घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि बाबा बागेश्वर के दर्शन नहीं हो पाए। फिर बेटे ने मां को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कराने के लिए अनोखा तरीका निकाला। फिर वह सावन में कांवड़ यात्रा लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकल गया। उसे पूरा विश्वास है कि बाबा उसे दर्शन जरुर देंगे।

19 अगस्त को बागेश्वर धाम पहुंचेगा जॉनी


जॉनी 19 अगस्त को बागेश्वर धाम पहुंच जाएगा। उसके पहुंचने के बाद मां भी बागेश्वर धाम आएंगी। वहां पर जॉनी बागेश्वर बाबा को गंगा जल से स्नान कराएगा। फिर उसकी मां भी गंगाजल से स्नान करेंगी। इसके वह हरिद्वार से दो बड़े कैन में गंगाजल भरकर ला रहा है। जॉनी गंगाजल लेकर हरिद्वार से कांवड़ यात्रा लेकर निकला है। अलग-अलग शहरों से होते हुए वह 19 अगस्त को बागेश्वर धाम पहुंच जाएगा।

Rain Alert: मौसम विभाग का सबसे बड़ा अलर्ट! इन 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश


मां की इच्छा पूरा करना है लक्ष्य


जॉनी अपनी मां इच्छा पूरी करने के लिए 600 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा को 35 में पूरा कर लिया है। वह 19 अगस्त से पहले बागेश्वर धाम भी पहुंच जाएगा। जॉनी ने अपने ऊपर एक तख्ती लटका रखी है। उस तख्ती पर लिखा है हरिद्वार से बागेश्वर धाम। जय संन्यासी बाबा।