छतरपुर. ओरछा थाना इलाके के हतना गांव में स्कूल जा रही छात्रा और उसके चचेरे भाई को पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। गोली छात्रा के पेट में लगी और युवक के चेहरे में छर्रे लगे हैं। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मौके पर पहुंचकर घायलों के हालचाल जाने।
13 साल की दक्षिणा यादव पिता प्रवेश यादव और 19 साल के रहीस यादव पिता देशराज यादव दोनों घायल रिश्ते में भाई-बहन हैं। लड़की को पेट में गोली मारी है तो वहीं युवक को नाक और आंख के पास गोली मारी गई है। परिजनों का कहना है कि गोली मारने वाला युवक प्रमोद अहिरवार गांव का रहने वाला है। उनके बेटे रहीस का प्रमोद से झगड़ा चल रहा है। शनिवार को आरोपी ने रहीस पर गोली चलाई जो परीक्षा देने स्कूल जा रही दक्षिणा यादव को लग गई और दूसरी गोली रहीस को लगी। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर 2 पक्षों में गोलीबारी हुई है, जिसमें स्कूल जा रही एक छात्रा को गोली लगी है। एक युवक भी घायल हुआ है। दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।