छतरपुर. खजुराहो मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आदिवर्त जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय खजुराहो में नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन केन्द्रित समरोह देशज का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बुंदेली कलाकार सुश्री नीलम त्रिवेदी एवं साथी खजुराहो द्वारा बुन्देली विवाह गीत की प्रस्तुति दी।
प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने गणेश वंदना, विवाह गीत, आज दिन सोने को महराज, मोरे जियरा है हाल बेहाल री गीतों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान मंच पर सुश्री नीलम त्रिवदी, सुश्री चासिका श्रीवास्त, सुश्री खुशी सेन, सुश्री कीर्ती सिंह, सुश्री वैष्णवी दीक्षित, सुश्री साक्षी गौतम, कैलाश अलंकार, शिवानी जैन, हर्ष राय, गोपाल तिवारी, कृष मिश्रा उपस्थिति रहे। बुंदेली गायन की प्रस्तुति देखने के लिए स्थानीय व बाहरी पर्यटन आदिवर्त में जुटे, जिन्होंने अपनी तालियों से समारोह के माहौल को खुशनुमा बना दिया। अगली प्रस्तुति 28 मई को राम सिंह राय छतरपुर द्वारा बुन्देली लोक गीत की प्रस्तुती की दी जाएगी।