26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में बस -ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल

बसें न चलने से यात्री हुए परेशान, टैंकर न चलने से पेट्रोल-डीजल संकट खड़े होने की आशंका

2 min read
Google source verification
बसों के पहिए थमे

बसों के पहिए थमे

छतरपुर. हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में छतरपुर में चालक व परिचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। बस स्टैंड से अलग-अलग शहर, गांव और अन्य प्रदेश तक जानी वाली करीब 400 बसों के पहिए थम गए। केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे नए कानून के विरोध में लंबे समय से चालक परिचालक और ट्रांसपोर्टर इस कानून का विरोध कर रहे थे। पूर्व में ही इनकी ओर से चेतावनी दी गई थी कि 1 जनवरी से वह हड़ताल करेंगे। सोमवार सुबह से ही बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं हुआ। वहीं चालक और परिचालक संघ के सभी सदस्य बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और सरकार के इस कानून के विरोध में नारेबाजी की और इस कानून को वापस लेने की मांग की।

जारी रहेगी हड़ताल
मध्यप्रदेश परिवहन संघ अध्यक्ष प्रखर भट्ट ने बताया कि हमारे संघ के आह्वान पर केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन मामले में लाए जा रहे नए कानून के विरोध में हमारे द्वारा आज से अनिश्चित इन कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। बस और ट्रक ड्राइवर सात लाख रुपए कैसे दे सकता है। ऐसे में आत्महत्या करने वाले भी ट्रकों के सामने आएंगे। पूरी अव्यवस्थाओं का दोषी ड्राइवर को मानना कितना सही है। बसों ट्रकों के पहिए नहीं चल रहे हैं। इसको क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

परेशान रहे यात्री
हरपालपुर से महाराजपुर जा रहे बुजुर्ग बाबूलाल चौरसिया ने बताया कि वाहन नहीं मिलने से बहुत परेशान हैं। सिर पर बैग रखकर खड़े हैं। रामस्वरुप ने बताया कि परिवार सहित नौगांव जाना है। लेकिन वाहन नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में बड़ी परेशानी हो रही है। इसके अलावा पन्ना नाका, रेलवे स्टेशन पर ईरिक्शा व ऑटो चालकों को रोका गया। सवारियां रोकी गई, जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई। इसके बाद पुलिस ने सभी जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए, ताकि ऑटो-रिक्शा को जबरन न रोका जाए। वहीं, टैंकर के पहिए थमने से पेट्रोल पंपो पर ईधन की सप्लाई प्रभावित हुई। हालांकि पहले दिन समस्या नहीं हुई। लेकिन हड़ताल के चलते परेशानी न हो इस डर से लोग वाहनों में ज्यादा मात्रा में ईंधन भरवाते नजर आए।