18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसइ बोर्ड ने दसवीं- बारहवीं का जारी किया रिजल्ट, महर्षि स्कूल का वर्चस्व कायम

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने भी बनाई टॉप टेन में जगह

2 min read
Google source verification
 छात्र-छात्राओं ने मनाई खुशियां

छात्र-छात्राओं ने मनाई खुशियां

छतरपुर. सीबीएसइ बोर्ड ने बारहवीं व दसवीं का शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया है। महर्षि स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। जिले की बारहवीं व दसवीं की मेरिट सूची में सबसे ज्यादा टॉपर महर्षि स्कूल के छात्र आए हैं। वहीं केन्द्रीय विद्यालय ने भी टॉप 5 में जगह बनाई है। 12वी में 96 प्रतिशत अंको के साथ महर्षि स्कूल के अक्षत रायकवार, आशुतोष मिश्रा एवं प्रतिभा सिंह तथा 10वी में 97.6 प्रतिशत अंको के साथ अक्षत जैन एवं आशीष सिंह प्रथम स्थान पर आए हैं।

ये है महर्षि स्कूल के टॉपर
कक्षा 10 वी में अभिराज पटेल एवं तन्मय चौरसिया 97.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं आर्या पिपरसानियां तथा अभिनव अहिरवार 96.8 अंको के साथ रहे तृतीय स्थान पर रहे। तो वही हिमेश अहिरवार 96, अर्पित सिंह 95.8, प्रशांत पटेल 95.6, पलक गुप्ता 94.8, अंशदीप चौरसिया 94.6, ऋचा वाजपेयी 94.4, उत्कर्ष गोस्वामी 94.2, रचिता गुप्ता, गौरांगी त्रिपाठी,एवं राशि गुप्ता 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही 12 वीं में शुभंशी जैन 94.6, कांची श्रीवास्तव 94.2, प्रांजल तिवारी 93.8, नित्या खरे 92.8, ऋषभ यादव 92.4, आदित्य व्यास 92, मुकेश सिंह 91.8, श्रुति जैन 91.6, प्रद्युम्न अवस्थी 91, भार्गव साहू 90.6, राजकुमार साहू 90.2 एवं निर्मल वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने भी बनाई जगह
केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में मयंक वर्मा ने कुल 500 में से 477 अंक प्राप्त कर 95.4 प्रतिशत के साथ प्रथम, अनुष्का प्रजापति ने 463 अंक प्राप्त कर 92.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं ओम त्रिपाठी ने 461 अंक प्राप्त कर 92.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में संस्कार गुप्ता कुल 500 में से 476 अंक प्राप्त कर 95.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कशिश अग्रवाल ने 474 अंक प्राप्त कर 94.8 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान एवं अभय टिकरिया ने 451 अंक प्राप्त कर 90.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 10वीं में गरिमा प्रजापति ने कुल 500 में से 477 अंक प्राप्त कर 95.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिशनजीत सिंह ने 476 अंक प्राप्त कर 95.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं रौनक मिश्रा ने 474 अंक प्राप्त कर 94.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।