छतरपुर. सेट्रल जीएसटी जबलपुर की टीम छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की कंपनी खजुराहो मिनरल्स पर सर्वे कर रही है। गुरुवार की शाम पांच बजे सेंट्रल जीएसटी की टीम सागर रोड पर ढड़ारी स्थित खजुराहो मिनरल्स कंपनी के दफ्तर पहुंची। एमपी 20 आरटीओ रजिस्ट्रेशन की दो गाडियों में सवार टीम खजुराहो मिनरल्स में सर्वे कर कर रही है। कार्रवाई के संबंध में जीएसटी की टीम ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं, विधायक से इस मामले में पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका और न ही इस मामले में उन्होंने बयान जारी किया है।

कंपनी के पार्टनरों पर अप्रेल में धोखाधड़ी का दर्ज हुआ था केस
छतरपुर विधायक, उनके दो बेटों, तीन पार्टनरों समेत छह लोगों के खिलाफ अप्रेल माह में नोयडा के जेवर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में केस दर्ज किया गया। जेवर निवासी आकाश शर्मा ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई के लिए 50 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी मटेरियल सप्लाई न करने पर केस दर्ज कराया है। जेवर थाना की एफआइआर के मुताबिक ग्रेटर नोयडा डिले के जेवर निवासी आकाश वशिष्ठ उर्फ आकाश शर्मा भवन व सड़क निर्माण सामग्री के सप्लायर हैं। आकाश को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण के लिए गिट्टी सप्लाई करने का वर्क ऑर्डर पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड से मिला। कम दाम पर मटेरियल सप्लाई के लिए कंपनी मेसर्स खजुराहो मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आवश्यक निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए आकाश से 50 लाख रुपए लिए गए। लेकिन सप्लाई नहीं हुई। जिस पर एफआइआर दर्ज कराई गई है।
