23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंचाई कॉलोनी में ढाई एकड़ जमीन में बनेगी सेंट्रल लाइब्रेरी, 7 माह में बनकर होगी तैयारी

बड़े शहरों जैसी मिलेंगी पढ़ाई की निशुल्क सुविधाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद

2 min read
Google source verification
इस तरह दिखेगी सेंट्रल लाइब्रेरी   

इस तरह दिखेगी सेंट्रल लाइब्रेरी 

छतरपुर. शहर की सिंचाई कॉलोनी में ढाई एकड़ जमीन पर 7 करोड़ की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्थान भी चिंहित कर लिया गया है। जिला मुख्यालय पर इस लाइब्रेरी में छात्रों को सिंचाई कॉलोनी में पहाड़ी से लगी हुई खाली शासकीय जमीन में सेंट्रल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने जगह चिह्नित करते हुए इसका नक्शा तैयार कर लिया है। लोकनिर्माण विभाग की देखरेख में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और यह लाइब्रेरी 7 माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

इस तरह का होगा पार्क
लाइब्रेरी परिसर में पार्क बनाया जाएगा। जिससे छात्र प्राकृतिक वातावरण के बीच बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम के लिए अलग से मेंबरशिप दी जाएगी। लाइब्रेरी के परिसर में स्टूडियो का निर्माण भी किया जाएगा। जिले में बनने वाली पहली हाइटेक और आधुनिक लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को देखकर छात्र पढ़ाई के प्रति प्रेरित होंगे और पढ़ाई में रुचि लेंगे। वहीं महानगरों में अतिरिक्त खर्च कर पढ़ाई करने वाले छात्र भी जिला मुख्यालय में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। लाइब्रेरी में इंटरनेट,
वाई-फाई, बुक्स उपलब्ध रहेंगी।


हाइटेक लैब बनेगी
लाइब्रेरी बनने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सुविधा होगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इसका लाभ प्रमुखता से मिल सकेगा। किताबें पढऩे के साथ-साथ कम्प्यूटर में दक्ष होने का मौका भी मिलेगा। सेंट्रल लाइब्रेरी में हाइटेक लैब तैयार की जाएगी। इसमें खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं और मार्केट की डिमांड के अनुसार अन्य कोर्स भी छात्रों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। लाइब्रेरी में बड़े शहरों जैसी बैठक व्यवस्था रहेगी। छात्र-छात्राओं को अलग- अलग बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य द्वार से अंदर तक सीसी टीवी कैमरा लगाए जाएंगे और सुरक्षा कर्मी यहां 24 घंटे तैनात रहेंगे।

प्राकृतिक वातावरण भी उपलब्ध कराया जाएगा
लाइब्रेरी परिसर में पार्क बनाया जाएगा। जिससे छात्र प्राकृतिक वातावरण के बीच बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम के लिए अलग से मेंबरशिप दी जाएगी। लाइब्रेरी के परिसर में स्टूडियो का निर्माण भी किया जाएगा। जिले में बनने वाली पहली हाइटेक और आधुनिक लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को देखकर छात्र पढ़ाई के प्रति प्रेरित होंगे और पढ़ाई में रुचि लेंगे। वहीं महानगरों में अतिरिक्त खर्च कर पढ़ाई करने वाले छात्र भी जिला मुख्यालय में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। लाइब्रेरी में इंटरनेट,
वाई-फाई, बुक्स उपलब्ध रहेंगी।

इनका कहना है
सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए जगह चिंहित कर ली गई है। नक्शा भी तैयार हो गया है। समय सीमा में निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
रामसनेही शुक्ला, इइ, पीडब्ल्यूडी