19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

नेशनल गेम्स के लिए छतरपुर के खिलाडिय़ों को देंगे ट्रेनिंग, एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनेगा

पुलिस व आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं को कोच देंगे प्रशिक्षण, राष्ट्रीय स्तर पर होगा खिलाडिय़ों का प्रजेंटेशन

Google source verification

छतरपुर. नेशनल गेम्स के लिए छतरपुर के खिलाडिय़ों के हुनर को निखारने के लिए एथलीट के लिए मिशन-2028 लांच किया है। मिशन के तहत खिलाडिय़ों को यहां न सिर्फ ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि उन्हें आधुनिक स्पोट्र्स की सुविधाएं मिलेगी। इतना नहीं मिशन-2028 के तहत चयनित खिलाड़ी दिन में ही नहीं रात में उन्हें खेलने की सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। शहर के पंडित बाबूराम स्टेडिम में स्पोट्र्स गतिविधियों के लिए सुविधाओं में विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में जिले के खिलाडिय़ों को स्टेडियम में कई सुविधाएं में तेजी से विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है।

स्टेडियम में खेलते शहर के खिलाड़ी

एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक होगा तैयार
स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक तैयार किया जाएगा। इतना नहीं खिलाडिय़ों को रात में स्पोट्र्स गतिविधियों को जारी रखने के लिए लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के अनुसार स्टेडियम में हाई क्लास स्पोट्र्स फैसिलिटी खिलाडिय़ों को यहां मुहैया कराई जाएगी। खिलाडिय़ों की ट्रेनिंग के लिए वॉलीबॉल और बैंडमिंटन कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। कलक्टर ने मिशन 2028 को लेकर खिलाडिय़ों एवं कोच के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बाहर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। इससे जिले के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर शामिल हो सकेंगे।

स्टेडियम

इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण
कलक्टर ने बताया कि शहर के स्टेडियम में बैडमिंटन, बेसबॉल फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, मलखम्ब एवं आर्मी, पुलिस की तैयारी युवाओं को कोच ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने बताया कि आर्मी और पुलिस की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को ट्रेंड किया जाएगा। स्टेडियम में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, शॉटपुट, जेवलिन, लॉन्ग जंप खेल मैदान के निर्माण के साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यहां सुविधाओं के विस्तार होने के साथ खिलाडिय़ों को कई विधाओं परंगत किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान खिलाडिय़ों को मिशन 2028 में राष्ट्रीय स्तर का प्रेजेंटेशन दिलाया जाएगा।

स्टेडियम में खेलते शहर के खिलाड़ी

इनका कहना है
जिले में खेल सुविधाओं में विस्तार के लिए मिशन 2028 को लांच किया गया है। स्टेडियम में खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। यहां खिलाडिय़ों को नेशनल गेम्स के साथ पुलिस और आर्मी के लिए भी ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
संदीप जीआर, कलक्टर

स्टेडियम में खेलते शहर के खिलाड़ी व युवा