31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर पुलिस का साइबर अभियान, 85 मोबाइल बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार, लाखों की राशि फ्रीज

विभिन्न थानों और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 85 गुमे हुए मोबाइल फोन और 4 अन्य डिवाइस बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा दिए। बरामद इन उपकरणों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है।

2 min read
Google source verification
mobie return

मोबाइल पाकर खुशी से चेहरे पर आई मुस्कान

पुलिस मुख्यालय के विशेष साइबर अभियान के अंतर्गत छतरपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में विभिन्न थानों और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 85 गुमे हुए मोबाइल फोन और 4 अन्य डिवाइस बरामद कर उनके स्वामियों को लौटा दिए। बरामद इन उपकरणों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। मोबाइल चोरी में संलिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल और 4 अन्य डिवाइस बरामद किए गए।

सात लाख रुपए खातों में वापस आए

वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 47 लाख रुपए से अधिक की राशि विभिन्न खातों में फ्रीज करवाई गई है और सात लाख रुपए से अधिक की राशि आवेदकों के खातों में वापस करवाई गई है। थाना सिविल लाइन और साइबर सेल की टीम ने राजस्थान राज्य के साइबर अपराधी विशाल कावड़िया को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

62 फर्जी अकांउट बंद कराए

सोशल मीडिया पर सक्रिय फर्जी या संदेही अकाउंट के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अकाउंट बंद करवाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बरामद मोबाइल फोन छात्र-छात्राओं, मजदूरों, एनजीओ कर्मचारियों, किसानों और गृहिणियों को लौटाए। ये मोबाइल फोन विभिन्न जिलों से ट्रेस किए गए थे।

संबंधित थाना या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोई भी अपरिचित या संदेही कॉल, संदेश या इंटरनेट पर संपर्क करने वाले को किसी भी प्रकार की निजी जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। इस तरह के मामले में तुरंत छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन 7049101021, संबंधित थाना या साइबर सेल से संपर्क करें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।

मोबाइल फोन और वापस मिली धनराशि पाकर आवेदकों ने छतरपुर पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पूरी कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, किशोर कुमार, धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह, मयंक यादव, अभय और सभी थानों के प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों का योगदान रहा।